भारत को चुनावी मदद के लिए मिली 1.8 करोड़ अमेरिकी डॉलर- ट्रंप ने फिर किया दावा, बाइडन प्रशासन को घेरा
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर दावा किया है कि चुनावी कार्यक्रम के लिए भारत को 1.8 करोड़ अमेरिकी डॉलर की मदद मिली थी। वहीं ट्रंप के इस दावे को लेकर सरकार ने कहा कि वो जांच कर रही है।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर से दावा किया है कि अमेरिकी सरकार ने भारत को चुनाव में मदद के लिए 1.8 करोड़ अमेरिकी डॉलर दिए हैं। ट्रंप ने यह दावा एक बार फिर तब किया है, जब इस राशि को लेकर कहा जा रहा है कि ये मदद भारत को नहीं बल्कि बांग्लादेश को मिली है। कांग्रेस पार्टी ट्रंप के इस दावे को लेकर मोदी सरकार पर निशाना भी साध रही है।
ये भी पढ़ें- ट्रंप-मोदी का नाम ले वामपंथी राजनीति पर क्यों भड़कीं इटली की PM मेलोनी, लपेटे में आए बिल क्लिंटर और टोनी ब्लेयर
ट्रंप ने बाइडन को घेरा
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने देश के पूर्ववर्ती बाइडन प्रशासन पर निशाना साधते हुए कहा कि उसने भारत को उसके चुनाव में मदद के लिए 1.8 करोड़ अमेरिकी डॉलर की धनराशि आवंटित की जबकि उसे इसकी जरूरत नहीं है। ट्रंप ने ‘कंजर्वेटिव पॉलिटिकल एक्शन कॉन्फ्रेंस’ (सीपीएसी) में शनिवार को अपने भाषण के दौरान यह टिप्पणी की। उन्होंने पहले भी कई बार दावा किया है कि ‘‘चुनावों में मतदाताओं की भागीदारी बढ़ाने’’ के लिए भारत को 2.1 करोड़ अमेरिकी डॉलर की वित्तीय मदद दी गई और उन्होंने इसके लिए अमेरिका की अंतरराष्ट्रीय विकास एजेंसी (यूएसएआईडी) पर निशाना साधा है। ट्रंप के इस दावे के बाद से भारत में विवाद पैदा हो गया है।
भारत पर फायदा उठाने का लगाया आरोप
अपने भाषण में ट्रंप ने भारत पर अमेरिका का फायदा उठाने का भी आरोप लगाया। उन्होंने कहा- ‘‘भारत को उसके चुनावों में मदद के लिए 1.8 करोड़ डॉलर दिए गए। आखिर क्यों?...। हम भारत को चुनावों के लिए पैसे दे रहे हैं। उन्हें पैसे की जरूरत नहीं है। वे हमारा बहुत फायदा उठाते हैं। वे दुनिया में सबसे अधिक कर लगाने वाले देशों में से एक हैं...वे 200 प्रतिशत (कर) लगाते हैं और फिर हम उन्हें उनके चुनाव में मदद करने के लिए बहुत सारा पैसा दे रहे हैं।"
बांग्लादेश को लेकर भी घेरा
ट्रंप ने बांग्लादेश को 2.9 करोड़ अमेरिकी डॉलर देने के लिए भी यूएसएआईडी की आलोचना की। उन्होंने किसी का नाम लिए बिना कहा- "2.9 करोड़ अमेरिकी डॉलर का इस्तेमाल राजनीतिक परिदृश्य को मजबूत करने और उनकी मदद करने के लिए किया जाएगा ताकि वे बांग्लादेश में कट्टरपंथी वामपंथी कम्युनिस्ट के लिए वोट कर सकें।"
क्या बोली मोदी सरकार
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने शनिवार को कहा कि ट्रंप प्रशासन द्वारा दी गई जानकारी चिंताजनक है और सरकार इसकी जांच कर रही है। जयशंकर ने नयी दिल्ली में एक कार्यक्रम में बातचीत के दौरान कहा कि यूएसएआईडी को भारत में ‘‘सद्भावनापूर्वक, सद्भावनापूर्ण गतिविधियां करने की’’ अनुमति दी गई थी और अमेरिका से यह संकेत मिल रहा है कि ‘‘कुछ गतिविधियां दुर्भावनापूर्ण हैं।’’ वहीं कांग्रेस ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से आग्रह किया कि वह ‘‘अपने मित्र से बात करें’’ और आरोपों का पुरजोर खंडन करें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दुनिया (World News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में एक अपनी समझ विकसित की है। जिसमें कई सीनियर सं...और देखें

हमें राजशाही वापस चाहिए...नेपाल में प्रदर्शनकारियों की पुलिस से हुई भिड़ंत, जमकर लगे नारे

थाईलैंड-म्यांमार में भूकंप के तेज झटके, 7.7 तीव्रता वाले जलजले से बड़ी-बड़ी इमारतें गिरीं, भारी नुकसान की आशंका

चीन के राष्ट्रपति जिनपिंग से मोहम्मद यूनुस ने की मुलाकात, बांग्लादेश से जुड़े किन मुद्दों पर हुई बात; जानें सबकुछ

Balochistan Blast: पाकिस्तान के बलूचिस्तान में बम विस्फोट में 3 लोगों की मौत, 21 घायल

बदहाल पाकिस्तान में अब यात्री भी सुरक्षित नहीं, बंदूकधारियों ने बस से उतारा; 6 यात्रियों को मारी गोली
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited