Indian High Commission: ब्रिटेन के लंदन में भारतीय उच्चायोग की बढ़ाई गई सुरक्षा, भारत ने दिखाया था कड़ा रूख
Indian High Commission UK: ब्रिटेन में स्थित भारतीय उच्चायोग के बाहर पहरा बढ़ा दिया गया है गौर हो कि कि संडे को भारतीय उच्चायोग के बाहर खलिस्तानी झंडे के साथ विरोध प्रदर्शन किया गया था।
लंदन में भारतीय उच्चायोग के बाहर अधिक संख्या में पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं
संडे को हुए हमले के बाद भारत ने UK के साथ इस तरह की घटनाओं पर विरोध जताया था, लंदन स्थित इस भारतीय उच्चायोग के बाहर पुलिस अधिकारियों और कई पेट्रोलिंग अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई, संडे की घटना के बाद भारतीय दूतावास की बिल्डिंग पर एक विशाल भारतीय ध्वज फहराया हुआ था।
संबंधित खबरें
ब्रिटिश उच्चायोग के बाहर लगे अतिरिक्त अवरोधक हटाये गये
दिल्ली पुलिस ने राष्ट्रीय राजधानी में ब्रिटिश उच्चायोग के बाहर अतिरिक्त अवरोधक हटा दिये हैं, लेकिन सुरक्षा व्यवस्था अब भी चाक-चौबंद है। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। लंदन स्थित भारतीय उच्चायोग में तिरंगे को खालिस्तानी कार्यकर्ताओं द्वारा नीचे उतारे जाने के कुछ दिनों बाद दिल्ली पुलिस ने यहां सुरक्षा बढ़ा दी थी और अतिरिक्त अवरोधक भी लगाये थे।
भारत ने संडे रात ब्रिटिश उप उच्चायुक्त को तलब किया था
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, 'यहां ब्रिटिश उच्चायोग के बाहर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद है। हालांकि, उच्चायोग की ओर जाने वाले मार्ग पर लगाये गये अवरोधक हटा दिये गये हैं, क्योंकि ये आने-जाने में परेशानी पैदा कर रहे थे।' खालिस्तान समर्थकों के विरोध प्रदर्शन के दौरान लंदन स्थित भारतीय उच्चायोग पर फहरा रहे तिरंगे को नीचे उतारने का एक वीडियो सामने आने की घटना सोशल मीडिया पर प्रसारित होने के बाद भारत ने रविवार रात ब्रिटिश उप उच्चायुक्त को तलब किया था और वहां 'सुरक्षा व्यवस्था बिल्कुल न होने पर' पर स्पष्टीकरण मांगा था।
शीर्ष ब्रिटिश अधिकारियों ने कहा है कि ब्रिटेन सरकार भारतीय उच्चायोग की सुरक्षा को 'गंभीरता से' लेगी। उन्होंने प्रदर्शनकारियों के एक समूह द्वारा अलगाववादी खालिस्तानी झंडे लहराते हुए भारतीय उच्चायोग में तोड़फोड़ करने की घटना 'अपमानजनक' और 'पूरी तरह से अस्वीकार्य' करार देते हुए इसकी निंदा भी की थी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दुनिया (world News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
मैं 'Times Now नवभारत' Digital में Assistant Editor के रूप में सेवाएं दे रहा हूं, 'न्यूज़ की दुनिया' या कहें 'खबरों के संसार' में काम करते हुए करीब...और देखें
कनाडा की सियासत में होने लगी भारी उठापटक, पीएम ट्रूडो दे सकते हैं पद से इस्तीफा
इजरायल के पावर प्लांट पर हूतियों ने किया रॉकेट से हमला, जानिए कितना हुआ नुकसान
14 साल की उम्र में जिन्होंने झेला था परमाणु हमले का दंश, उनका 93 साल की उम्र में हुआ निधन
सूडान में बुरे हैं हालात; अर्धसैनिक बलों के हमले में अब तक 8 लोगों की मौत, 53 घायल
Pakistan: पेशावर में दो गुटों के बीच हुई भारी गोलीबारी, 5 लोगों की मौत; कई अन्य लोग घायल
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited