कोई भी टिप्पणी करने से पहले अपना रिकॉर्ड देखें- ईरान के सुप्रीम लीडर को भारत का सख्त संदेश, मुस्लिमों को लेकर दिया था बयान
ईरान के सर्वोच्च नेता अली खामेनेई ने भारतीय मुस्लिमों को लेकर एक बयान दिया था, जिसे लेकर अब भारत की ओर से जवाब आ गया है। भारत ने अल्पसंख्यकों के बारे में की गई टिप्पणियों की कड़ी निंदा की है।
ईरान के सुप्रीम लीडर को भारत का सख्त संदेश
- ईरान के सर्वोच्च नेता के बयान पर भारत सख्त
- भारतीय मुस्लिमों को लेकर दिया था बयान
- भारत ने ईरान को भेजा सख्त संदेश
ईरान के सुप्रीम लीडर के भारतीय मुसलमानों को लेकर दिए गए बयान पर भारत ने सख्त नाराजगी जाहिर की है। भारतीय विदेश मंत्रालय ने इसपर ईरान को कड़ा संदेश दिया है। विदेश मंत्रालय ने कहा है कि कोई भी टिप्पणी करने से पहले अपना रिकॉर्ड देख लें।
भारतीय मुस्लिमों पर क्या बोले थे अली खामेनेई
ईरान के सर्वोच्च नेता अली खामेनेई ने सोमवार को पैगंबर मोहम्मद की जयंती के अवसर पर दुनिया भर के मुसलमानों से एकजुटता का आह्वान करते हुए एक संदेश में भारत, गाजा और म्यांमार में मुसलमानों की “पीड़ा” को उठाया था। एक्स पर पोस्ट किए गए खामेनेई के संदेश में इस बारे में कोई विवरण नहीं दिया गया कि उन्होंने भारत के मुस्लिम अल्पसंख्यक का विशेष रूप से उल्लेख क्यों किया। उन्होंने कहा- "अगर हम म्यांमार, गाजा, भारत या किसी अन्य स्थान पर मुसलमानों द्वारा झेली जा रही पीड़ा से अनभिज्ञ हैं, तो हम खुद को मुसलमान नहीं मान सकते। इस्लाम के दुश्मनों ने हमेशा हमें इस्लामी उम्माह के रूप में हमारी साझा पहचान के प्रति उदासीन बनाने की कोशिश की है।"
भारत ने खामेनेई के बयान पर जताई नाराजगी
खामेनेई के बयान पर भारत ने सख्त नाराजगी जाहिर की है। ईरान के सर्वोच्च नेता के बयान को खारिज करते हुए भारत ने कहा- "हम ईरान के सर्वोच्च नेता द्वारा भारत में अल्पसंख्यकों के बारे में की गई टिप्पणियों की कड़ी निंदा करते हैं। ये गलत सूचना पर आधारित और अस्वीकार्य हैं। अल्पसंख्यकों पर टिप्पणी करने वाले देशों को सलाह दी जाती है कि वे दूसरों के बारे में कोई भी टिप्पणी करने से पहले अपना रिकॉर्ड देखें।"
ईरान के साथ संबंधों पर पड़ सकता है असर
भारत और ईरान के बीच घनिष्ठ संबंध हैं और द्विपक्षीय संबंधों में कोई बड़ी अड़चन नहीं आई है। भारत के पास वर्तमान में चाबहार के रणनीतिक ईरानी बंदरगाह में बड़ी हिस्सेदारी है, जहां एक भारतीय सरकारी कंपनी एक टर्मिनल संचालित करती है। ईरान के साथ भारत हमेशा खड़ा दिखा है, लेकिन खामेनेई के इस बयान के बाद दोनों देशों के रिश्ते में तनाव आ सकता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दुनिया (world News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited