G-7 समिट में सबसे बड़े कद्दावर नेता होंगे PM मोदी, वैश्विक एजेंडा तय करने में भारत की होगी अहम भूमिका

G-7 Summit 2024: इस बार जी-7 के एजेंडे में यूरोपीय देशों के शरणार्थी संकट, हिंद प्रशांत महासागर की आर्थिक सुरक्षा, मध्य पूर्व देशों के हालात, जलवायु परिवर्तन, ऊर्जा, एआई सहित तमान विषय शामिल हैं। दुनिया के दिग्गज नेता इन मुद्दों पर विचार-विमर्श और गहन चर्चा कर समिट के एजेंडे को अंतिम रूप देंगे।

Narendra Modi

जी-7 समिट के लिए इटली में जुटे हैं वैश्विक नेता।

G-7 Summit 2024 : दुनिया में आर्थिक रूप से मजबूत और ताकतवर देशों के नेताओं की जुटान इटली में हो रही है। G-7 शिखर सम्मेलन में इसके सात सदस्य देशों अमेरिका, फ्रांस, इटली, जापान, कनाडा, जर्मनी और ब्रिटेन के राष्ट्राध्यक्षों की मौजूदगी में वैश्विक एजेंडे पर चर्चा होगी। इस शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी वहां पहुंचे हैं। भारत जी-7 देश का सदस्य नहीं है फिर भी विश्व में भारत के बढ़ते कद और उसकी अर्थव्यवस्था के बढ़ते आकार को देखते हुए प्रधानमंत्री मोदी को आमंत्रित किया गया है। भारत की आर्थिक ताकत और जी-7 देशों के साथ इसके करीबी रिश्ते उसे इस वैश्विक मंच पर आमंत्रित करते हैं।

युद्धों और चुनौतियों के बीच खास है यह बैठक

जी-7 की यह बैठक ऐसे समय हो रही है जब दुनिया कई तरह के चुनौतियों और युद्धों का सामना कर रही है। यूक्रेन और रूस का युद्ध अभी थमा नहीं है। गाजा में अपनी कार्रवाई को लेकर इजरायल निशाने पर है। इस बार जी-7 के एजेंडे में यूरोपीय देशों के शरणार्थी संकट, हिंद प्रशांत महासागर की आर्थिक सुरक्षा, मध्य पूर्व देशों के हालात, जलवायु परिवर्तन, ऊर्जा, एआई सहित तमाम विषय शामिल हैं। दुनिया के दिग्गज नेता इन मुद्दों पर विचार-विमर्श और गहन चर्चा कर समिट के एजेंडे को अंतिम रूप देंगे। जाहिर है कि इन सभी मुद्दों पर भारत भी अपनी राय और विचार रखेगा। अंतरराष्ट्रीय मंच पर भारत के बढ़े हुए कद और प्रधानमंत्री मोदी की लोकप्रियता को देखते हुए उनकी बातों को बैठक में गंभीरता से सुना जाना तय है। भारत जो बात कहेगा उसे हल्के में नहीं लिया जाएगा।

वैश्विक मंच पर भारत का बढ़ा दबदबा

लोकसभा चुनाव में भाजपा और एनडीए की जीत के बाद नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बने हैं। अपने पिछले दो कार्यकाल में उन्होंने अपने नेतृत्व से देश का चहुंमुखी विकास किया है। अर्थव्यवस्था से लेकर रक्षा क्षेत्र में भारत ने बड़ी छलांग लगाई है। पीएम अपने तीसरे कार्यकाल में भारत को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने के लक्ष्य पर काम कर रहे हैं। बीते 10 वर्षों में भारत की कूटनीति और विदेश नीति ने एक अलग छाप छोड़ी है। भारत का रुतबा बढ़ा है। अब किसी मसले पर भारत की राय मायने रखती है। यूक्रेन और गाजा युद्ध को लेकर भारत ने जो रणनीति अपनाई, उसकी सराहना हुई है। जाहिर है कि चुनाव में तीसरी बार जीत दर्ज करने के बाद जहां पीएम मोदी का आत्मविश्वास बढ़ा है तो वहीं, दुनिया के ताकतवर देशों के नुमाइंदे उन्हें और सम्मानभरी नजरों से देखेंगे।

सम्मेलन से इतर नेताओं से मिलेंगे पीएम

13 से 15 जून तक चलने वाले इस शिखर सम्मेलन से इतर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जी-7 देशों के राष्ट्राध्यक्षों से द्विपक्षीय मुलाकात का कार्यक्रम है। वह अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन, इटली की पीएम जियोर्जिया मेलोनी सहित अन्य नेताओं से मुलाकात करेंगे। कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के साथ भी पीएम की बैठक होनी है। समझा जाता है कि इस बैठक में वह खालिस्तान अलगाववाद का मुद्दा उठा सकते हैं। खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या मामले को लेकर दोनों देशों के रिश्ते सामान्य नहीं हैं। जी-7 देशों के नेताओं के साथ मुलाकात में पीएम भारतीय हितों के अनुरूप उनसे वार्ता करेंगे। रक्षा, अर्थव्यवस्था, कृषि, प्रौद्योगिकी सहित अन्य क्षेत्र में समझौते और करार हो सकते हैं।

छह सत्रों में होगी मुद्दों पर चर्चा

इटली की आधिकारिक जी-7 वेबसाइट पर शिखर सम्मेलन के दौरान जिन मुद्दों पर चर्चा होगी, उसके बारे में बताया गया है। वेबसाइट के मुताबिक सदस्य देश छह सत्रों में मुख्य रूप से इन मुद्दों पर विचार-विमर्श करेंगे। ये छह विषय हैं-
  • अफ्रीका, जलवायु परिवर्तन एवं विकास
  • मध्य पूर्व
  • यूक्रेन
  • विस्थापन
  • हिंद-प्रशांत एवं आर्थिक सुरक्षा
  • आमंत्रित देशों एवं अंतरराष्ट्रीय संगठनों के साथ चर्चा

लग्जरी रिजॉर्ट में हो रहा शिखर सम्मेलन

जी-7 शिखर सम्मेलन का आयोजन जिस जगह पर हो रहा है, वह खास है। समिट का आयोजन बोर्गो इग्नाजिया लग्जरी रिजॉर्ट में हो रहा है। यह जगह अपुलिया इलाके में है। तीन दिनों तक चलने वाले इस सम्मेलन में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों, जापान के पीएम फुमियो किशिदा, कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो, ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक, जर्मनी के चांसलर ओलाफ स्कोल्ज और इटली की पीएम जियोर्जिया मेलोनी शरीक हो रहे हैं। सम्मेलन में यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लादिमीर जेलेंस्की को भी आमंत्रित किया गया है। इस साल जी-7 शिखर सम्मेलन की मेजबानी इटली कर रहा है। उसने पीएम मोदी के अलावा पोप फ्रांसिस, जॉर्डन, ब्राजील, अर्जेंटीना, तुर्की, यूएई, केन्या, अल्जीरिया, ट्यूनीशिया और संयुक्त राष्ट्र, विश्व बैंक, आईएमएफ, एडीबी एवं ओईसीडी जैसी संस्थाओं को भी न्योता भेजा है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दुनिया (world News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

आलोक कुमार राव author

करीब 20 सालों से पत्रकारिता के पेशे में काम करते हुए प्रिंट, एजेंसी, टेलीविजन, डिजिटल के अनुभव ने समाचारों की एक अंतर्दृष्टि और समझ विकसित की है। इ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited