भारत-ब्रिटेन जल्द शुरू करेंगे एफटीए वार्ता, भारत का माल्या और नीरव के प्रत्यर्पण पर जोर

आज की बातचीत में भारतीय पक्ष ने भगोड़े भारतीय व्यापारियों विजय माल्या और नीरव मोदी के प्रत्यर्पण पर जोर दिया और पीएम मोदी ने ब्रिटेन में भारत के आर्थिक अपराधियों के मुद्दे के समाधान के महत्व को रेखांकित किया।

पीएम मोदी-कीर स्टार्मर मुलाकात

India, UK To Relaunch FTA talks Soon: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने ब्रिटिश समकक्ष केअर स्टॉर्मर के साथ पहली बैठक में घोषणा की कि भारत ब्रिटेन के बेलफास्ट और मैनचेस्टर में दो नए वाणिज्य दूतावास खोलेगा। साथ ही उन्होंने ब्रिटेन से भगोड़े भारतीय व्यापारियों के प्रत्यर्पण का आह्वान भी किया। सोमवार देर रात को जी20 शिखर सम्मेलन से इतर हुई वार्ता के बाद स्टॉर्मर ने कहा कि भारत-ब्रिटेन मुक्त व्यापार समझौते (FTA) के लिए वार्ता नए साल में फिर से शुरू की जाएगी।

विजय माल्या और नीरव मोदी के प्रत्यर्पण पर जोर

वहीं, भारतीय पक्ष ने भगोड़े भारतीय व्यापारियों विजय माल्या और नीरव मोदी के प्रत्यर्पण पर जोर दिया और पीएम मोदी ने ब्रिटेन में भारत के आर्थिक अपराधियों के मुद्दे के समाधान के महत्व को रेखांकित किया। जुलाई में ऋषि सुनक के बाद स्टॉर्मर के ब्रिटेन के प्रधानमंत्री का पदभार संभालने के बाद दोनों नेताओं के बीच यह पहली बैठक थी। भारत सरकार के बयान के अनुसार, महत्वाकांक्षी व्यापार समझौते पर दोनों प्रधानमंत्रियों ने आशा जताई की कि एक संतुलित, पारस्परिक रूप से लाभकारी और दूरदर्शी मुक्त व्यापार समझौता को अंतिम रूप दिया जाएगा, जबकि बाकी मुद्दों को आपसी सहमति से सुलझाया जाएगा।

ब्रिटिश सरकार की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि प्रधानमंत्री स्टॉर्मर ने घोषणा की है कि नए वर्ष में ब्रिटेन-भारत व्यापार वार्ता दोबारा शुरू होगी। द्विपक्षीय बैठक के बाद 10 डाउनिंग स्ट्रीट (ब्रिटेन के प्रधानमंत्री के आधिकारिक आवास व कार्यालय) द्वारा जारी एक बयान में स्टॉर्मर के हवाले से कहा गया, भारत के साथ एक नया व्यापार समझौता ब्रिटेन में नौकरियों और समृद्धि को बढ़ावा देगा और हमारे देश में विकास और अवसर प्रदान करने के हमारे मिशन में एक कदम का और इजाफा करेगा।

End Of Feed