दुबई एयर शो में Dhruv और Tejas ने बजाया डंका, अपने करतबों से किया हैरान
भारतीय वायु सेना ने एक बार फिर भारत के एचएएल तेजस लड़ाकू विमान के साथ शो में सबका ध्यान अपनी ओर खींचा। इसने एयर शो में हैरतअंगेज एयरोबेटिक्स और युद्धाभ्यास का प्रदर्शन किया।
तेजस और ध्रुव
तेजस-ध्रुव का जलवा
दुनिया के सबसे बड़े एयर शो, दुबई एयर शो (Dubai Air Show) में भारत के लड़ाकू विमान तेजस और ध्रुव हेलीकॉप्टर ने अपने जलवे दिखाए। इसमें भारत के अलावा 20 अन्य बड़े देशों ने भाग लिया, इस शो में लगातार दूसरी बार भारतीय वायुसेना हिस्सा लिया। जानिए तेजस और ध्रुव की खासियतें।
- तेजस अपनी कैटेगरी का सबसे हल्का और छोटा लड़ाकू विमान है। यह 4.5 पीढ़ी का विमान है और इसका वजन करीब 6. 5 टन और स्पीड 2000 किलोमीटर प्रति घंटा है।
- यह हवा में ईंधन भी भर सकता है। इसमें आठ हार्ड पॉइंट्स हैं, जहां बम, रॉकेट और मिसाइल फिट हो सकते हैं।
- तेजस मल्टीरोल एयर क्राफ्ट है, यानी इसमें अटैक के साथ डिफेंस की भी क्षमता है। अब तक कोई भी तेजस विमान हादसे का शिकार नहीं हुआ है।
- ध्रुव हेलीकॉप्टर ने भी किया प्रभावित
- दूसरी तरफ ध्रुव हेलीकॉप्टर ने भी अपनी उड़ान से सभी को प्रभावित किया। दुनिया में हेलीकॉप्टर की इकलौती एयरोबेटिक्स करने वाली टीम है।
- ध्रुव हेलीकॉप्टर बेहद अत्याधुनिक है और इसका ग्लास कॉकपिट और एवोनिक्स का कोई जोड़ नहीं है। यह रेगिस्तान से लेकर ऊंची पहाड़ियों में उड़ान भर सकता है।
- ध्रुव एयरक्राफ्ट 12 लोगों को लेकर जा सकता है। इसका वजन करीब ढाई टन है और यह 250 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से उड़ सकता है।
- तेजस और ध्रुव दोनों रात हो या दिन, कैसे भी मौसम में बिना परेशानी के ऑपरेशन को अंजाम देती है। दुनिया के कई देशों ने यह एयरक्राफ्ट खरीदने में रुचि दिखाई है।
सारंग टीम को जमकर मिलीं तालियां
सारंग टीम दुनिया की प्रमुख हेलीकॉप्टर प्रदर्शन टीमों में से एक है, और दुबई एयर शो में उनके प्रदर्शन को जमकर तालियां मिलीं। भारतीय वायु सेना ने एक बार फिर भारत के एचएएल तेजस लड़ाकू विमान के साथ शो में सबका ध्यान अपनी ओर खींचा। इसने एयर शो में हैरतअंगेज एयरोबेटिक्स और युद्धाभ्यास का प्रदर्शन किया। तेजस लड़ाकू विमान जेट को 2010 में वायु सेना में शामिल किया गया था। इसे एयरोनॉटिकल डेवलपमेंट एजेंसी ने हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स के विमान अनुसंधान और डिजाइन केंद्र के सहयोग से डिजाइन किया गया है। इस अवसर पर वायु सेना प्रशिक्षण कमान के एयर ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ, एयर मार्शल आर मूलीश ने भारतीय वायुसेना दल से मुलाकात की और बातचीत की।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दुनिया (world News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव हासिल किया। कई मीडिया संस्थानों में मिले अनुभव ने ...और देखें
ईरान में बिना हिजाब के कॉन्सर्ट करना महिला यूट्यूबर को पड़ा भारी, गायिका को पुलिस ने किया गिरफ्तार
South Korea: महाभियोग प्रस्ताव पारित होने के बाद राष्ट्रपति यून निलंबित, अब दक्षिण कोरिया में होगा राष्ट्रपति चुनाव या फिर कुछ और; समझिए पूरा गणित
बदहाल पाकिस्तान में बढ़ रही चीन की दिलचस्पी, अब मेडिकल सिटी बनाने की जताई इच्छा
अमेरिका के न्यू जर्सी सहित कई इलाकों में दिखे 'रहस्यमयी ड्रोन', ट्रंप बोले- जनता को बताओ या मार गिराओ
दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव पास, मार्शल लॉ लगाने की मिली सजा
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited