कौन हैं भारतीय-अमेरिकी जय भट्टाचार्य? जिन्हें डोनाल्ड ट्रंप ने सौंपी बड़ी जिम्मेदारी
Jay Bhattacharya: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारतीय-अमेरिकी वैज्ञानिक जय भट्टाचार्य को देश के शीर्ष स्वास्थ्य अनुसंधान एवं वित्त पोषण संस्थानों में से एक 'नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ' (NIA) के निदेशक के रूप में चुना है। कोरोना महामारी के दौर में लॉकडाउन के मुखर आलोचक रहे जय भट्टाचार्य, ट्रंप द्वारा शीर्ष प्रशासनिक पद के लिए नामित होने वाले पहले भारतीय-अमेरिकी बन गए हैं।
भारतीय-अमेरिकी जय भट्टाचार्य (फोटो साभार: https://x.com/DrJBhattacharya)
- लॉकडाउन के मुखर आलोचक रहे जय भट्टाचार्य।
- अर्थशास्त्र में पीएचडी हैं जय भट्टाचार्य।
Jay Bhattacharya: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारतीय-अमेरिकी वैज्ञानिक जय भट्टाचार्य को देश के शीर्ष स्वास्थ्य अनुसंधान एवं वित्त पोषण संस्थानों में से एक 'नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ' (NIA) के निदेशक के रूप में चुना है। इसके साथ ही भट्टाचार्य, ट्रंप द्वारा शीर्ष प्रशासनिक पद के लिए नामित होने वाले पहले भारतीय-अमेरिकी बन गए हैं।
इससे पहले, ट्रंप ने टेस्ला कंपनी के मालिक एलन मस्क के साथ नवगठित सरकारी दक्षता विभाग का नेतृत्व करने के लिए भारतीय-अमेरिकी विवेक रामास्वामी को चुना था। यह एक स्वैच्छिक पद है और इसके लिए अमेरिकी सीनेट से पुष्टि की आवश्यकता नहीं है।
यह भी पढ़ें: एलन मस्क ने भारत को सराहा, अमेरिका पर कसा तंज; जानें आखिर क्या है माजरा
ट्रंप ने क्या कुछ कहा?
ट्रंप ने घोषणा की कि मुझे जय भट्टाचार्य, एम.डी., पी.एच.डी. को एनआईएच के निदेशक के रूप में नामित करके बहुत प्रसन्नता हो रही है। डॉ. भट्टाचार्य रॉबर्ट एफ. कैनेडी जूनियर के साथ मिलकर राष्ट्र के चिकित्सा अनुसंधान की दिशा में मार्गदर्शन करेंगे और स्वास्थ्य में सुधार लाने तथा लोगों का जीवन बचाने वाले महत्वपूर्ण खोज को प्रोत्साहित करने की दिशा में काम करेंगे।
ट्रंप ने जैमीसन ग्रीर को अमेरिका व्यापार प्रतिनिधि (USTR) के रूप में चुना और केविन ए. हैसेट को ‘व्हाइट हाउस’ राष्ट्रीय आर्थिक परिषद का निदेशक नियुक्त किया है। ट्रंप ने एक अलग बयान में कहा कि आर्थिक सलाहकार परिषद के अध्यक्ष केविन ए. हैसेट ने 2017 के कर कटौती और रोजगार अधिनियम को पारित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।
यह भी पढ़ें: पुतिन ने अपने दुश्मनों पर हमले का नया प्लान बनाया, रूस ने किया मध्यवर्ती रेंज की नई मिसाइल का परीक्षण
कौन हैं जय भट्टाचार्य?
56 वर्षीय जय भट्टाचार्य स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी में स्वास्थ्य नीति के प्रोफेसर हैं और वह अर्थशास्त्र में एमडी और पीएचडी हैं। उन्होंने कोरोना महामारी के दौर में लॉकडाउन की जमकर आलोचना की थी। इसके साथ ही जय भट्टाचार्य नेशनल ब्यूरो ऑफ इकोनॉमिक रिसर्च में एसोसिएट हैं और स्टैनफोर्ड के सेंटर फॉर डेमोग्राफी एंड इकोनॉमिक्स ऑफ हेल्थ एंड एजिंग के डायरेक्टर के रूप में कार्यरत हैं।
(एजेंसी इनपुट के साथ)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दुनिया (World News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। खबरों की पड़ताल करना इनकी आदतों में शुमार हैं और यह टाइम्स नाउ नवभारत की वेबसाइट क...और देखें
इस्लामाबाद में आधी रात सुरक्षाबलों का टूटा इमरान समर्थकों पर कहर, डी-चौक से भागे हजारों प्रदर्शनकारी
चिन्मय दास की गिरफ्तारी पर भारत ने उठाए सवाल तो भड़का बांग्लादेश, देने लगा नसीहतें, जानिए क्या-क्या कहा
इजरायल-हिज्बुल्लाह के बीच युद्धविराम समझौता हुआ लागू, बाइडन ने निभाई अहम भूमिका, बेरूत में जश्न
रूस का सबसे बड़ा ड्रोन हमला, यूक्रेन पर एक साथ दागे 188 Drone; मची तबाही
पाकिस्तान के बिगड़े हालात, इमरान की बीबी ने दिया भड़काऊ पैगाम, सरकार का निर्देश- उपद्रवियों को देखते ही मारे गोली
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited