Indian Amry पर फिदा हुई तुर्की की जनता, कोई मान रहा दोस्त तो कोई भाई-बहन; देखिए वीडियो

Indian Army in Turkey Earthquake: तुर्की में भूकंप पीड़ितों की मदद के लिए भारतीय सेना शानदार काम रही है। इसका गवाह सोशल मीडिया पर वायरल हो रही वह तस्वीरें हैं जो लोगों के दिल को छू ले रही हैं। अब तुर्की के एक नागरिक ने यहां तक कहा है कि भारत से आई टीम उनके लिए सिर्फ दोस्त नहीं. बल्कि उससे भी बढ़कर भाई-बहन की तरह है।

Indian Army in Turkey Earthquake: तुर्की में भूकंप आने के बाद भारत ही वो पहला देश था, जो मदद लेकर पहुंचा था। इस मदद को लेकर भारतीय सेना की एक टीम तुर्की पहुंची थी। यहां भारतीय सेना की टीम बचाव कार्यों से लेकर मेडिकल सेवा तक दे रही है।

संबंधित खबरें

भारतीय सेना के सेवा भाव को देखते हुए तुर्की की जनता, उनका धन्यवाद करते हुए नहीं थक रही है। कोई भारतीय सेना को दोस्त बता रहा है तो कोई भाई बहन। तुर्की के लोगों के लिए भारतीय सेना मसीहा की तरह सामने आई है।

संबंधित खबरें

एनडीआरएफ की टीम लगातार वहां मलबे में फंसे लोगों को निकालने में लगी है। तुर्की में बचाव कार्यों में लगी भारतीय सेना के कई वीडियो सामने आए हैं। जिसमें लोग उनका धन्यवाद कर रहे हैं।

संबंधित खबरें
End Of Feed