आसमान में शादी, लोगों को लुभा रहा विवाह का यह नया फैशन, Watch Video
Destination Wedding : इसके अलावा विमान के दूसरे हिस्से में सीटें हटाकर खाली स्पेस भी तैयार किया गया है ताकि शादी के दूसरे कार्यक्रम किए जा सकें, आपको जानकर हैरानी होगी कि इस तरह के हवाईजहाज का किराया करीब 30 लाख रुपये एक घंटे की उड़ान के लिए लगते हैं।
डेस्टिनेशन वेडिंग।
Destination Wedding : आपने अब तक मैरिज गार्डन में होटल या भव्य रिसोर्ट में बहुत शादियां देखी होंगी लेकिन अब आसमान की ऊंचाई पर हवाईजहाज के अंदर भी शादी करने का नया फैशन शुरू हो गया है। ये दुबई में इसी साल के 24 नवंबर का वीडियो हैं जिसमें एक प्लेन में शादी का कार्यक्रम हो रहा है, ये दुबई में रह रहे भारतीय बिजनेसमैन दिलीप पोपले की बेटी की शादी का कार्यक्रम है जिसे अलग बनाने के लिए बोइंग 747 विमान किराए पर लिया गया और उसे मोडिफाई करवा कर सजाया गया, इस कार्यक्रम के दौरान लोग उड़ते प्लन में डांस भी कर रहे हैं।
सीटें हटाकर खाली स्पेस तैयार किया
इसके अलावा विमान के दूसरे हिस्से में सीटें हटाकर खाली स्पेस भी तैयार किया गया है ताकि शादी के दूसरे कार्यक्रम किए जा सकें, आपको जानकर हैरानी होगी कि इस तरह के हवाईजहाज का किराया करीब 30 लाख रुपये एक घंटे की उड़ान के लिए लगते हैं। शादी के लिए यदि 2-3 घंटे भी हवाईजहाज उड़ाया हो तो इस हिसाब से 60 से 90 लाख रुपये खर्च कर दिये होंगे।
क्रूज वेडिंग भी
एक और वीडियो देखिए, इसमें समंदर के ऊपर एक क्रूज पर शादी का कार्यक्रम चल रहा है, समंदर की लहरों के साथ शानदार लोकेशन्स का मज़ा लेते हुए शिप पर डेस्टिनेशन वेडिंग चल रही है, इसमें शादी वाले परिवार के लोग और मेहमान, क्रूज पर सवार होकर एक से दो दिन के लिए समंदर की यात्रा पर निकल पड़ते हैं, इसमें संगीत से लेकर सात फेरे तक सब क्रूज पर ही होता है। इस तरह की क्रूज वेडिंग के लिए एक घंटे का खर्च करीब 10 लाख रुपये आता है इस हिसाब से पूरे दिन का खर्चा लगा लीजिए।
डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए विदेश जाते हैं लोग
आमतौर पर इस तरह के क्रूज पर डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए थाईलैंड, सिंगापुर और मलेशिया जैसे देशों में जाना पड़ता है लेकिन अब तो भारत मे भी इस तरह क्रूज डेस्टिनेशन वेडिंग शुरू हो गई हैं, मुंबई से गोवा की समंदर यात्रा के दौरान क्रूज पर इस तरह की शादियां की जा सकती हैं ।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दुनिया (world News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
Donald Trump Oath Ceremony: PM मोदी के विशेष दूत के तौर पर ट्रंप के शपथ ग्रहण में शामिल होंगे विदेश मंत्री एस जयशंकर, सौंपेंगे ये खास पत्र
Trump 2.0 : ऑफिस के पहले दिन ही एक्शन मोड में होंगे डोनाल्ड ट्रंप, जारी करेंगे करीब 100 एग्जीक्यूटिव ऑर्डर
जयशंकर ने वाशिंगटन में कीं जापान और ऑस्ट्रेलिया के समकक्षों के साथ द्विपक्षीय बैठकें, जानें खास बातें
अमेरिकी यूजर्स के लिए फिर शुरू होगा TikTok, 50 फीसदी हिस्सेदारी के लिए ट्रंप राजी, बोले-बहुत सारी नौकरियां बचानी हैं
रिहा की गई तीनों महिला बंधक इजराइल पहुंचीं, तेल अवीव ने भी रिहा किए 90 फिलिस्तीनी कैदी
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited