आसमान में शादी, लोगों को लुभा रहा विवाह का यह नया फैशन, Watch Video

Destination Wedding : इसके अलावा विमान के दूसरे हिस्से में सीटें हटाकर खाली स्पेस भी तैयार किया गया है ताकि शादी के दूसरे कार्यक्रम किए जा सकें, आपको जानकर हैरानी होगी कि इस तरह के हवाईजहाज का किराया करीब 30 लाख रुपये एक घंटे की उड़ान के लिए लगते हैं।

डेस्टिनेशन वेडिंग।

Destination Wedding : आपने अब तक मैरिज गार्डन में होटल या भव्य रिसोर्ट में बहुत शादियां देखी होंगी लेकिन अब आसमान की ऊंचाई पर हवाईजहाज के अंदर भी शादी करने का नया फैशन शुरू हो गया है। ये दुबई में इसी साल के 24 नवंबर का वीडियो हैं जिसमें एक प्लेन में शादी का कार्यक्रम हो रहा है, ये दुबई में रह रहे भारतीय बिजनेसमैन दिलीप पोपले की बेटी की शादी का कार्यक्रम है जिसे अलग बनाने के लिए बोइंग 747 विमान किराए पर लिया गया और उसे मोडिफाई करवा कर सजाया गया, इस कार्यक्रम के दौरान लोग उड़ते प्लन में डांस भी कर रहे हैं।

संबंधित खबरें

सीटें हटाकर खाली स्पेस तैयार किया

संबंधित खबरें

इसके अलावा विमान के दूसरे हिस्से में सीटें हटाकर खाली स्पेस भी तैयार किया गया है ताकि शादी के दूसरे कार्यक्रम किए जा सकें, आपको जानकर हैरानी होगी कि इस तरह के हवाईजहाज का किराया करीब 30 लाख रुपये एक घंटे की उड़ान के लिए लगते हैं। शादी के लिए यदि 2-3 घंटे भी हवाईजहाज उड़ाया हो तो इस हिसाब से 60 से 90 लाख रुपये खर्च कर दिये होंगे।

संबंधित खबरें
End Of Feed