उज्बेकिस्तान में 18 बच्चों की मौत का इंडियन कफ सीरप से कनेक्शन, जानें -कौन सी है दवा
उज्बेकिस्तान में 18 बच्चों की मौत के बाद Doc-1 Max सीरप चर्चा में है। इस सिरप को नोएडा स्थित कंपनी मैरियन बॉयोटेक बनाती है। इसकी एक यूनिट का रजिस्ट्रेशन 2012 में उज्बेकिस्तान में कराया गया था।
भारत के कफ सिरप पर सवाल
उज्बेकिस्तान ने 18 बच्चों की मौत के लिए भारतीय कफ सिरप(indian cough syrup Doc-1 Max) को जिम्मेदार ठहराया है। बताया जा रहा है कि केंद्र सरकार ने उज्बेकी सरकार से मृत बच्चों की मौत के संबंध में जानकारी मांगी है। बता दें कि इसी तरह के सवाल गांबिया ने भी उठाए थे। दवा बनाने वाली जिस कंपनी मैरियन बायोटेक पर सवाल उठाया गया है कि उसका पंजीकरण 2012 में उज्बेकिस्तान में हुआ था। उज्बेकिस्तान के स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि जिन बच्चों की मौत हुई है उन्होंने Doc-1 Max सीरप इस्तेमाल किया था। बता दें कि यह कंपनी नोएडा में भी काम करती हैं।
सिरप में एथिलीन ग्लॉइकॉल !
बयान में कहा गया है कि कुल 21 बच्चों को अपर रेस्पिरेटरी ट्रैक्ट में समस्या की वजह से इस सीरप को पिया था जिसमें से 18 की जान चली गई। यह भी जानकारी सामने आई है कि अस्पताल में भर्ती होने से पहले इन बच्चों को करीब 2 से सात दिन तक तीन से चार बार 2.5 से लेकर 2.5 एमएल का सिरप पिलाया गया था जोकि मान्य डोज की संख्या से अधिक है। प्रयोगशाला में प्रारंभिक जांच के बाद एथिलीन ग्लॉइकॉल की बात सामने आई है इसी कंपाउंड को गांबिया में होने वाली मौतों के लिए जिम्मेदार माना गया था। सीडीएससीओ के मुताबिक वर्तमान समय में इस सिरप को भारतीय बाजार में नहीं बेचा जा रहा है।
उज्बेकी सरकार ने चेताया था
बयान में कहा गया है कि 38 से 38.5 डिग्री सेल्सियस के शरीर के तापमान पर एक साल से कम उम्र के बच्चे को 100 से 125 मिलीग्राम, 1 से 3 साल के बच्चों को 200 मिलीग्राम और 3 से 5 साल के बच्चों को 250 मिलीग्राम दिया जाना चाहिए। इसमें कहा गया है कि दवा को शरीर के सामान्य तापमान के साथ नहीं लिया जाना चाहिए। स्थानीय रिपोर्टों में उद्धृत क्षेत्रीय स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख, दावोनबेक झुमानियोज़ोव को समरकंद क्षेत्रीय बच्चों के बहु-विषयक चिकित्सा केंद्र से 15 दिसंबर के एक पत्र में दावा किया गया है कि दो महीनों में बच्चों में गुर्दे की क्षति और विफलता के 21 मामले सामने आए हैं। अनुरिया की वजह से पेशाब बनने में दिक्कत आई। गंभीर बीमारी वाले 17 लोगों को डायलिसिस से गुजरना पड़ा जिनमें से 15 की मौत हो गई थी।इसके बाद डॉक-1 मैक्स के टैबलेट और सिरप को बिक्री से हटा लिया गया। मंत्रालय ने अपने बयान में अभिभावकों से सतर्क रहने को कहा। सात कर्मचारियों को बर्खास्त कर दिया गया क्योंकि वे बाल मृत्यु दर का विश्लेषण करने और आवश्यक उपाय करने में नाकाम साबित हुए थे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दुनिया (world News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
खबरों को सटीक, तार्किक और विश्लेषण के अंदाज में पेश करना पेशा है। पिछले 10 वर्षों से डिजिटल मीडिया म...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited