अमेरिका में भारतीय राजदूत तरणजीत सिंह संधू से धक्का-मुक्की, निज्जर मुद्दे पर खालिस्तानी समर्थकों ने मचाया उत्पात

न्यूयॉर्क के हिक्सविले गुरुद्वारे में खालिस्तान समर्थकों का नेतृत्व करने वाले हिम्मत सिंह ने हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भारत की भूमिका को लेकर हंगामा खड़ा किया।

Taranjeet Sandhu

अमेरिका में भारतीय राजदूत तरनजीत संधू से धक्का-मुक्की

Taranjit Singh Sandhu: अमेरिका में भारतीय राजदूत तरणजीत सिंह संधू को न्यूयॉर्क के एक गुरुद्वारे में खालिस्तान समर्थकों ने घेर लिया। वह गुर परब पर आयोजित एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे थे। खालिस्तान समर्थक शख्स संधू को लगभग धक्का देते हुए कहता रहा कि आपने निज्जर को मार डाला, आपने पन्नून की हत्या की साजिश रची। इस दौराय यहां भारी हंगामा मच गया। यह घटना न्यूयॉर्क के हिक्सविले गुरुद्वारे में हुई जहां एक शख्स खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या पर आरोप लगाते हुए भारतीय राजदूत पर चिल्ला रहा था।

राजदूत संधू पर चिल्लाता रहा शख्स

घटना का वीडियो भाजपा प्रवक्ता आरपी सिंह खालसा ने साझा किया, जिसमें दिखाया गया कि गुरुद्वारे में भारतीय दूत पर ये शख्स लगातार चिल्ला रहा है और वह लोगों से घिरे हुए हैं। उनके आस-पास के लोग प्रदर्शनकारियों को दूर धकेल देते हैं। भाजपा प्रवक्ता ने ट्विटर पर कहा, खालिस्तानियों ने गुरपतवंत (एसएफजे) की हत्या की असफल साजिश और खालिस्तान जनमत संग्रह अभियान में उनकी भूमिका के निराधार सवालों के साथ भारतीय राजदूत तरनजीत संधू को घेरने की कोशिश की।

भारत पर कई आरोप लगाए

न्यूयॉर्क के हिक्सविले गुरुद्वारे में खालिस्तान समर्थकों का नेतृत्व करने वाले हिम्मत सिंह ने हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भारत की भूमिका के लिए राजदूत संधू पर भी आरोप लगाया। पिछले महीने ब्रिटेन में भी इसी तरह का एक वाकया हुआ था जब भारतीय उच्चायुक्त विक्रम दुरईस्वामी को कट्टरपंथी सिख कार्यकर्ताओं के एक समूह ने स्कॉटलैंड के एक गुरुद्वारे में प्रवेश करने करने से रोक दिया था।

ब्रिटेन में भी हुई थी ऐसी घटना

यह घटना तब हुई है जब भारतीय दूत ने एक निमंत्रण पर गुरुद्वारे का दौरा किया था। ब्रिटिश सिख कार्यकर्ताओं ने कथित तौर पर दुरईस्वामी से कहा कि यहां उनका 'स्वागत नहीं' है। विशेष रूप से निज्जर की हत्या से भारत और कनाडा के बीच तनाव पैदा हो गया है। कनाडा ने भारतीय एजेंसियों पर सिख चरमपंथी नेता निज्जर की हत्या में शामिल होने का आरोप लगाया है। इसके बाद से दोनों देशों ने एक-दूसरे के राजनयिकों को निष्कासित कर दिया और दोनों के संबंध अब तक सबसे निचले स्तर पर पहुंच गए हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दुनिया (World News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

अमित कुमार मंडल author

करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव हासिल किया। कई मीडिया संस्थानों में मिले अनुभव ने ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited