अपनी करतूतों से बाज नहीं आ रहे खालिस्तानी, न्यूयॉर्क के गुरुद्वारा में भारतीय राजदूत संधू के साथ की बदसलूकी

Taranjit Singh Sandhu : प्रकाश पर्व के पावन दिन न्यूयॉर्क के एक गुरुद्वारे में माथा टेकने पहुंचे भारतीय राजदूत तरनजीत सिंह संधू के साथ खालिस्तान समर्थकों ने बदसलूकी की है। गुरुद्वारे में खालिस्तान समर्थकों के एक समूह ने उन्हें घेर लिया और उन्हें तंग किया।

न्यूयॉर्क स्थित गुरुद्वारे में भारतीय राजदूत तरनजीत सिंह संधू।

Taranjit Singh Sandhu : खालिस्तानी एवं खालिस्तान समर्थक अपनी करतूतों से बाज नहीं आ रहे हैं। अमेरिका में भारतीय दूतावास एवं राजदूत उनके निशाने पर हैं। एक बार फिर उन्होंने अपनी गंदी सोच एवं मानसिकता दिखाई है। प्रकाश पर्व के पावन दिन न्यूयॉर्क के एक गुरुद्वारे में माथा टेकने पहुंचे भारतीय राजदूत तरनजीत सिंह संधू के साथ खालिस्तान समर्थकों ने बदसलूकी की है। गुरुद्वारे में खालिस्तान समर्थकों के एक समूह ने उन्हें घेर लिया और उन्हें तंग किया।

निज्जर एवं पन्नू के बारे में सवाल-जवाब किया

इस घटना का कथित वीडियो कई सोशल मीडिया हैंडल से शेयर किया गया है। इस वीडियो में संधू को खालिस्तान समर्थकों से घिरा हुआ देखा जा सकता है। ये समर्थक भारत द्वारा नामित आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर एवं गुरपतवंत सिंह पन्नू के बारे में उनसे सवाल-जवाब करते दिख रहे हैं। इसके बाद भारतीय राजदूत गुरुद्वारे से निकल जाते हैं। गुरुद्वारे के बाहर एक प्रदर्शनकारी खालिस्तान का झंडा पकड़े हुए देखा जा सकता है।

संधू ने स्थानीय संगत से मुलाकात की

गुरुपर्व के मौके पर भारतीय राजदूत न्यूयॉर्क में लॉन्ग आइलैंड स्थित गुरु नानक दरबार गुरुद्वारे में माथा टेकने पहुंचे थे। यहां उन्होंने स्थानीय संगत से मुलाकात की। एक्स पर अपने पोस्ट में संधू ने कहा, 'स्थानीय संगत के लोगों से मिलकर वह अपने को भाग्यशाली मानते हैं। यहां मैने कीर्तन सुना और गुरु नानक के शाश्वत संदेशों एकजुटता, भाईचारे एवं समानता के बारे में अपने विचार रखे। मैंने गुरुद्वारे में सभी के लिए आशीर्वाद की कामना की।'

End Of Feed