मालदीव से सैन्य वापसी के लिए भारत सरकार के निर्देशों का इंतजार, मुइज्जू ने फिर पढ़े चीन की तारीफ में कसीदे

India Maldives Row: मालदीव में बीते साल राष्ट्रपति चुनाव में मोहम्मद मुइज्जू की जीत बाद दोनों देशों के रिश्तों में तनाव आया गया है। मुइज्जू ने चुनाव प्रचार के दौरान इंडिया आउट अभियान भी चलाया था, उन्हें चीन का समर्थक माना जाता है।

Mohamed Muizzu

मोहम्मद मुइज्जू

India Maldives Row: मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू की घोषणा के बाद भारतीय रक्षा बलों को सैनिकों की वापसी के लिए सरकार के निर्देशों का इंतजार है। इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, रक्षा सूत्रों ने कहा है कि वे इस मुद्दे पर कोई भी फैसला लेने से पहले सरकार के निर्देशों का इंतजार करेंगे। दरअसल, मुइज्जू ने चीन से वापस लौटने के बाद भारत से 15 मार्च तक मालदीव से अपने सैनिकों की उपस्थिति खत्म करने के लिए कहा था। बता दें, मालदीव राष्ट्रीय रक्षा बल (एमएनडीएफ) के अनुसार, भारत के 77 सैनिक व अन्य संपत्तियां हैं।

यह घटनाक्रम तब सामने आया है, जब हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लक्ष्यद्वीप की यात्रा की थी। इसके बाद मालदीव के तीन मंत्रियों ने पीएम मोदी के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणियां कीं, जिससे दोनों देशों के बीच राजनयिक विवाद पैदा हो गया। हालांकि, इस घटना के बाद मालदीव ने अपने तीनों मंत्रियों को निलंबित कर दिया था।

चीन समर्थक माने जो हैं मुइज्जू

मालदीव में पिछले साल राष्ट्रपति चुनाव हुआ था, जिसमें चीन समर्थन माने जाने वाले मोहम्मद मुइज्जू की जीत हुई। इसके बाद से दोनों देशों के रिश्तों में तनाव आ गया है। हाल ही में राष्ट्रपति मुइज्जू ने चीन की पांच दिवसीय यात्रा भी की थी, इस दौरान उनकी मुलाकात चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग से हुई। चीन से लौटते ही मुइज्जू ने भारतीय सैनिकों की वापसी की घोषणा कर दी, इसके साथ ही उन्होंने बयान दिया कि उनका देश भले ही छोटा हो, लेकिन कोई इसे धमका नहीं सकता है। भले ही उन्होंने किसी देश का नाम नहीं लिया, लेकिन मुइज्जू का निशाना भारत की तरफ माना जा रहा है।

मुइज्जू ने चीन की तारीफ में पढ़े कसीदे

मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू ने चीन के साथ अपने देश के रणनीतिक संबंधों की तारीफ करते हुए कहा कि दोनों देश एक-दूसरे का सम्मान करते हैं और बीजिंग हिंद महासागर में स्थित उनके द्विपीय देश की संप्रभुता का पूरा समर्थन करता है। राष्ट्रपति शी चिनफिंग के आमंत्रण पर चीन की राजकीय यात्रा के बाद शनिवार को मालदीव लौटे मुइज्जू ने कहा कि चीन ने 1972 में राजनयिक संबंध स्थापित करने के बाद से मालदीव के विकास में सहायता प्रदान की है। चीन समर्थक नेता माने जाने वाले मुइज्जू ने हाल में संपन्न अपनी चीन यात्रा के दौरान मालदीव को बीजिंग के करीब लाने की कोशिश की और दोनों देशों ने अपने संबंधों को रणनीतिक साझेदारी के स्तर तक ले जाने की घोषणा की।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दुनिया (world News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited