Pakistan के नसरूल्लाह में ऐसा क्या दिखा कि भारत छोड़कर अंजू चली गई पाकिस्तान? देखें ये Video
Indian Girl Anju in Pakistan: अंजू वैध वीजा पर पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा सूबे के कबायली जिले ऊपरी दीर में नसरुल्ला से मिलने आई है।
एक तरफ पाकिस्तान से भागकर भारत आई सीमा हैदर की चर्चा थमी नहीं थी कि अब पाकिस्तान में अंजू की कहानी वायरल हो रही है। अंजू का मामला थोड़ा उल्टा है, सीमा हैदर तो अपने प्यार के लिए पाकिस्तान छोड़कर भारत आ गई लेकिन अंजू भारत की होकर अपने प्यार के लिए पाकिस्तान चली गई।
'पॉलीग्राफ, नार्को सब करा लीजिए लेकिन सीमा को नागरिकता दीजिए', निर्भया के वकील रहे AP सिंह की दलील
गौर हो कि पाकिस्तान के एक लड़के के प्यार में दिल्ली की युवा लड़की जिसका नाम अंजू है वो, खैबर पख्तूनख्वा सुदूर और पिछड़े इलाके में पहुंच गई है।
पाकिस्तानी फेसबुक फ्रेंड नसरुल्ला ने ले लिया U-Tern
पाकिस्तान के दूर दराज के गांव में फेसबुक के जरिए बने अपने पुरुष मित्र से मिलने आई भारतीय विवाहिता महिला अंजू वीजा की अवधि पूरी होने पर 20 अगस्त को भारत लौट जाएगी। यह जानकारी अंजू के पाकिस्तानी मित्र नसरुल्ला ने सोमवार को दी जिससे मिलने वह पेशावर आई हुई है। नसरुल्ला ने इसके साथ ही अंजू से प्रेम संबंध होने की दावों को भी खारिज कर दिया। 29 साल के नसरुल्ला ने कहा कि उसकी 34 वर्षीय अंजू से विवाह करने की कोई योजना नहीं है। अंजू का जन्म उत्तर प्रदेश के कैलोर गांव में हुआ था और वह राजस्थान के अलवर में रहती थी। नसरुल्ला और अंजू की दोस्ती 2019 में फेसबुक के माध्यम से हुई थी।
'मैं नसरुल्लाह के बिना नहीं रह सकती'
भारतीय लड़की अंजू का कहना है कि हमारी फेसबुक दोस्ती प्यार में बदल गई है और मैं नसरुल्लाह के बिना नहीं रह सकती, दिल्ली से अंजू अपने फेसबुक मित्र नसरुल्लाह से मिलने दिर खैबर पख्तूनख्वा पहुंची है, वहीं सीमा हैदर मामले की भी यही स्थिति है वो अपने प्यार सचिन मीणा से मिलने भारत पहुंची है।
नसरुल्ला ने कहा, शादी की योजना नहीं
पेशावर से करीब 300 किलोमीटर दूर कुल्शो गांव से फोन पर पीटीआई-भाषा से की गई बातचीत में नसरुल्ला ने कहा, अंजू पाकिस्तान आई हुई है और हमारी शादी करने की कोई योजना नहीं है। वह 20 अगस्त को वीजा अवधि समाप्त होने पर अपने देश लौट जाएगी। अंजू मेरे घर में परिवार की अन्य महिलाओं के साथ दूसरे कमरे में रहती है।
अंजू ने बाकायदा कानूनी तरीके से पाकिस्तान में प्रवेश लिया
सीमा और अंजू में मामले में एक मोटा फर्क ये है कि सीमा बिना वीजा से अवैध तरीके से भारत में आई वहीं अंजू ने बाकायदा कानूनी तरीके से पाकिस्तान में प्रवेश लिया है
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दुनिया (world News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
Afghanistan: काबुल में बड़ा बम धमाका, तालिबानी सरकार के मंत्री हक्कानी समेत कई लोगों की मौत
हिंदू पुजारी चिन्मय दास को राहत दिलाने की एक और कोशिश नाकाम, वरिष्ठ वकील का दावा -कोर्ट के बाहर उन पर हमला हुआ
Israel Attack On Gaza: इजरायल ने गाजा पर किए ताबड़तोड़ हमले, अटैक में अब तक 29 फिलिस्तीनियों की मौत
कछुओं को छिपाकर यात्रा कर रहा था भारतीय नागरिक, सिंगापुर में हुई 16 माह की कैद; जानें पूरा मामला
रूस-यूक्रेन के बीच कब शुरू होगी वार्ता? पोलैंड के प्रधानमंत्री ने दी यह जानकारी
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited