आतंकवाद पर भारत के प्रयासों से अमेरिका गदगद तो पाक को लिया आड़े हाथ, जानें क्या कहती है अमेरिकी रिपोर्ट
इस अमेरिकी रिपोर्ट में कहा गया है कि जम्मू कश्मीर, पूर्वोत्तर के राज्य एवं मध्य भारत आतंक से प्रभावित हैं और लश्कर ए तैयबा, जैश ए मोहम्मद, हिज्बुल मुजाहिदीन, आईएसआईएस, अलकायदा, जमात उल मुजाहिदीन, जमात उल मुजाहिदीन बांग्लादेश नाम के आतंकवादी संगठन भारत में सक्रिय हैं।
आतंकवाद पर अमेरिका की रिपोर्ट।
Terrorism : आतंकवाद एवं आतंकवादी संगठनों के खिलाफ लड़ाई पर अमेरिका ने अपनी एक रिपोर्ट जारी की है। आतंकरोधी अमेरिकी ब्यूरो ने अपनी 'कंट्री रिपोर्ट्स ऑन टेररिज्म 2021 : इंडिया' रिपोर्ट में कहा है कि आंतकवादी संगठनों के खिलाफ भारत सरकार ने ठोस कदम उठाए हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि आतंकी संगठनों की पहचान करने एवं उनकी गतिविधियां रोकने में भारत ने ठोस एवं प्रभावी कदम उठाए हैं। जबकि पाकिस्तान के बारे में कहा है कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में इस देश को बहुत कम सफलता हाथ लगी है।
हर साल जारी होती है रिपोर्टहालांकि, रिपोर्ट में साल 2021 में पाकिस्तान में हुए हमलों का जिक्र है। रिपोर्ट में कहा गया है कि पाकिस्तान में साल 2020 की तुलना में 2021 में ज्यादा आतंकवादी हमले हुए। आतंकवाद एवं आतंकवादी संगठनों को लेकर अमेरिका का यह विभाग हर साल अपनी रिपोर्ट जारी करता है।
भारत में ये आतंकी संगठन सक्रिय
रिपोर्ट में कहा गया है कि जम्मू कश्मीर, पूर्वोत्तर के राज्य एवं मध्य भारत आतंक से प्रभावित हैं और लश्कर ए तैयबा, जैश ए मोहम्मद, हिज्बुल मुजाहिदीन, आईएसआईएस, अलकायदा, जमात उल मुजाहिदीन, जमात उल मुजाहिदीन बांग्लादेश नाम के आतंकवादी संगठन भारत में सक्रिय हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि साल 2021 में आतंकवादी संगठनों ने हमलों के लिए नए रणनीति अपनाई। इन्होंने नागरिकों को निशाना बनाया और आईईडी एवं ड्रोन के जरिए हमले किए।
आतंक के खिलाफ पाक की लड़ाई कमजोरपाकिस्तान के बारे में कहा गया है कि इस देश में आतंकवादी हमलों में तहरीक ए तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी), बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी और आईएसआईएस-के शामिल हैं। रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि आतंकवाद से लड़ने के लिए पाकिस्तान सरकार ने साल 2015 के अपने नेशनल एक्शन प्लान में बदलाव किया। बावजूद इसके वह आतंकवाद एवं आतंकवादी संगठनों पर नकेल कसने में ज्यादा प्रभावी कदम नहीं उठा पाई और आतंक के मोर्चे पर बहुत कम सफल हुई। बलूचिस्तान एवं सिंध प्रांत में कई आतंकी हमले हुए।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दुनिया (world News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
आलोक कुमार राव author
करीब 20 सालों से पत्रकारिता के पेशे में काम करते हुए प्रिंट, एजेंसी, टेलीविजन, डिजिटल के अनुभव ने...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited