इटली में भारतीय मजदूर की दर्दनाक मौत, काम करने के दौरान कटा हाथ तो सड़क किनारे बेसहारा छोड़ दिया

30 से 31 साल की उम्र के सतनाम सिंह सोमवार को रोम के दक्षिण में एक ग्रामीण इलाके लैटिना में एक खेत में काम करते समय घायल हो गया था, जहां हजारों भारतीय प्रवासी कामगार रहते हैं।

इटली में भारतीय श्रमिक की मौत

Indian Labourer Dies in Italy: इटली के एक खेत में मजदूर के रूप में काम करने वाले एक भारतीय नागरिक की बुधवार को उस समय दर्दनाक मौत हो गई, जब एक दुर्घटना में उसका हाथ कट जाने के बाद उसे सड़क के किनारे छोड़ दिया गया। इटली में भारतीय दूतावास ने सोमवार को सतनाम सिंह के दुर्भाग्यपूर्ण निधन पर शोक व्यक्त किया। दूतावास के पोस्ट में कहा गया है, दूतावास इटली के लैटिना में एक भारतीय नागरिक की बेहद दुर्भाग्यपूर्ण मौत से अवगत है। हम स्थानीय अधिकारियों के संपर्क में हैं। परिवार से संपर्क करने और कांसुलर सहायता प्रदान करने के प्रयास जारी हैं।

खेत में काम करने के दौरान कटा हाथ

30 से 31 साल की उम्र के सतनाम सिंह सोमवार को रोम के दक्षिण में एक ग्रामीण इलाके लैटिना में एक खेत में काम करते समय घायल हो गया था, जहां हजारों भारतीय प्रवासी कामगार रहते हैं। फ्लाई सीजीआईएल ट्रेड यूनियन (कृषि और खाद्य उद्योग में श्रमिकों के लिए एक इतालवी संगठन) के अनुसार, वह घास काट रहा था जब उसका हाथ एक मशीन से कट गया।

संसद में कृत्य की निंदा

एएफपी ने रिपोर्ट में बताया कि सतनाम सिंह की मदद करने के बजाय उसके नियोक्ताओं ने उसे घर के पास कूड़े के थैले की तरह फेंक दिया। इतालवी श्रम मंत्री मरीना काल्डेरोन ने संसद में इस घटना को बर्बरता का कृत्य बताया। एएफपी ने मरीना काल्डेरोन के हवाले से बताया, लैटिना के ग्रामीण इलाके में एक गंभीर दुर्घटना का शिकार हुए और बहुत गंभीर हालात में छोड़े गए भारतीय कृषि श्रमिक की मौत हो गई है।

End Of Feed