अमेरिका में निशाने पर भारतीय नागरिक, डकैती के दौरान शख्स की गोली मारकर हत्या
अमेरिका में भारतीयों को निशाना बनाए जाने का दौर जारी है। डलास में एक डकैती के दौरान भारतीय नागरिक गोपीकृष्ण की हत्या कर दी गई।
अमेरिका में भारतीय नागरिक की हत्या
Indian National Killed in USA: अमेरिका के टेक्सास राज्य के एक दुकान में डकैती के दौरान 32 वर्षीय एक भारतीय नागरिक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान दसारी गोपीकृष्ण के रूप में की गई है और वह आंध्र प्रदेश के बापटला जिले का रहने वाला था। वह आठ महीने पहले ही अमेरिका आया था। यह घटना 21 जून को डलास के प्लीजेंट ग्रोव में एक दुकान पर हुई। रविवार को योग दिवस कार्यक्रम के लिए डलास में मौजूद महावाणिज्य दूत डी. सी. मंजूनाथ ने बताया कि यह घटना अर्कांसस में हुई गोलीबारी से संबंधित नहीं है, जैसा कि विभिन्न स्रोतों द्वारा पहले बताया गया था।
डकैती के दौरान मारी गोली
गोपीकृष्ण के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए मंजूनाथ ने कहा, हम टेक्सास के डलास के प्लीजेंट ग्रोव में डकैती के दौरान गोलीबारी की घटना में भारतीय नागरिक दसारी गोपीकृष्ण की मौत के बारे में जानकर बहुत दुखी हैं और उनके परिवार के सदस्यों के संपर्क में हैं। भारतीय संगठनों के सहयोग से वाणिज्य दूतावास पोस्टमार्टम और मृत्यु प्रमाण पत्र सहित स्थानीय औपचारिकताओं के बाद गोपीकृष्ण के शव को भारत वापस भेजने के लिए हरसंभव सहायता प्रदान कर रहा है।
परिवार में पत्नी और बेटा
डकैती के दौरान गोपीकृष्ण को गंभीर चोटें आईं और उन्हें नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान रविवार की सुबह उनकी मौत हो गई। गोपीकृष्ण के परिवार में उनकी पत्नी और बेटा हैं। इस घटना से डलास और आस-पास के इलाकों में रहने वाला भारतीय समुदाय शोकाकुल है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दुनिया (world News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव हासिल किया। कई मीडिया संस्थानों में मिले अनुभव ने ...और देखें
बांग्लादेश की स्थिति को बेहद करीब से देख रहे हैं बाइडन, यूनुस सरकार को ठहराया जाएगा जवाबदेह, बोला व्हाइट हाउस
Year Ender 2024: TIME ने डोनाल्ड ट्रम्प को बनाया पर्सन ऑफ द ईयर, दूसरी बार मिली ये उपलब्धि
तालिबानी मंत्री हक्कानी की हत्या का पाकिस्तान कनेक्शन, 'ईगल आई' के जरिए मिशन को दिया गया अंजाम!
America: बाइडन की दरियादिली, 1500 लोगों की सजा की कम; 39 दोषियों को दी माफी
हमास के पास अभी भी हैं 100 बंधक, क्या युद्धविराम वार्ता से निकलेगा रिहाई का रास्ता? इजरायली मंत्री ने कही यह बात
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited