कछुओं को छिपाकर यात्रा कर रहा था भारतीय नागरिक, सिंगापुर में हुई 16 माह की कैद; जानें पूरा मामला
सिंगापुर में 58 इंडियन स्टार कछुओं को अवैध रूप से लाने के जुर्म में एक भारतीय नागरिक को 16 महीने की जेल की सजा सुनाई गई है। बता दें कि 40 वर्षीय अली ने सिंगापुर में अवैध रूप से इंडियन स्टार कछुओं को लाने का दोष सोमवार को स्वीकार कर लिया।
कछुआ
सिंगापुर में 58 इंडियन स्टार कछुओं को अवैध रूप से लाने के जुर्म में एक भारतीय नागरिक को 16 महीने की जेल की सजा सुनाई गई है। 'द स्ट्रेट्स टाइम्स' की खबर के अनुसार, अब्दुल जाफर हाजी अली जब 29 अगस्त को जकार्ता के लिए दूसरी उड़ान में सवार होने के वास्ते भारत से चांगी हवाई अड्डे पहुंचे तो उनके निजी सामान में छिपाकर रखे गए ये कछुए मिले।
क्या है पूरा मामला?
40 वर्षीय अली ने सिंगापुर में अवैध रूप से इंडियन स्टार कछुओं को लाने का दोष सोमवार को स्वीकार कर लिया। इन कछुओं को अंतरराष्ट्रीय प्रकृति संरक्षण संघ (IUCN) द्वारा 'लुप्त होने के खतरे' वाली श्रेणी में रखा गया है।
अली को ये कछुए उसके दोस्त से मिले थे, जिसकी पहचान अदालती दस्तावेजों में 'भाई' के रूप में की गई है। इसी शख्स ने अली की यात्रा की व्यवस्था में मदद की थी, जिसमें उसकी उड़ान का भुगतान और उसके रहने की व्यवस्था करना भी शामिल था। बदले में 'भाई' ने अली से अपना सामान जकार्ता तक पहुंचाने में मदद मांगी थी।
सिंगापुर के राष्ट्रीय उद्यान बोर्ड के अभियोक्ता लिम चोंग हुई ने कहा कि अली ने सामान के बारे में नहीं पूछा और न ही 28 अगस्त को चेन्नई में भाई द्वारा पैकेट सौंपे जाने के बाद उसकी जांच की।
(इनपुट: भाषा)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दुनिया (World News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
अनुराग गुप्ता author
टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। खबरों की पड़ताल करना इनकी आदतों ...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited