ऑपरेशन ब्रह्मा: राहत सामग्री लेकर नौसेना के दो और पोत पहुंचे म्यांमार, भूकंप से 2000 से ज्यादा मौत
Indian relief assistance to Myanmar: शुक्रवार को म्यांमार में 7.7 तीव्रता का भूकंप आया। इस भूकंप 2,000 से अधिक लोगों की मौत हो गयी और 3,900 अन्य घायल हुए हैं। म्यांमार स्थित भारतीय दूतावास के अनुसार, भारतीय वायुसेना का एक और सी-130 विमान के मंगलवार को 15 टन से अधिक राहत सामग्री लेकर मांडले में उतरने की उम्मीद है।



म्यांमार में बीते शुक्रवार को आया भीषण भूकंप।
Indian relief assistance to Myanmar: भूकंप से भीषण तबाही का सामना करने वाले म्यांमार को भारत की ओर से लगातार मानवीय एवं राहत सामग्री भेजी जा रही है। भारतीय नौसेना के दो और पोत आईएनएस सतपुड़ा और आईएनएस सावित्री 50 टन से ज्यादा राहत सामग्री लेकर यंगून पहुंचे। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने X पर बताया कि भारतीय नौसेना के पोत आईएनएस सतपुड़ा और आईएनएस सावित्री राहत सामग्री लेकर आज यंगून पहुंचे। विदेश मंत्री दोनों पतों, राहत सामग्री और बचावकर्मियों की तस्वीरें भी पोस्ट की हैं। बता दें कि शुक्रवार को म्यांमार में 7.7 तीव्रता का भूकंप आया। इस भूकंप 2,000 से अधिक लोगों की मौत हो गयी और 3,900 अन्य घायल हुए हैं।
तीन पोत अभी रास्ते में
अधिकारियों ने बताया कि भारतीय नौसेना के तीन और जहाज - आईएनएस करमुख, आईएनएस घड़ियाल और एलसीयू-52 यांगून के लिए 500 टन से अधिक अतिरिक्त सहायता सामग्री लेकर रवाना हो गए हैं। भारत ने शुक्रवार को म्यांमार और थाईलैंड में आए भूकंप से हुई तबाही की त्वरित प्रतिक्रिया के रूप में ‘ऑपरेशन ब्रह्मा’ नाम से राहत मिशन शुरू किया था। शनिवार को भारत ने भूकंप पीड़ितों की मदद के लिए पांच सैन्य विमानों से राहत सामग्री, बचाव दल और चिकित्सा उपकरण म्यांमार भेजे थे।
वायुसेना का विमान भी लेकर जा रहा सामग्री
म्यांमार स्थित भारतीय दूतावास के अनुसार, भारतीय वायुसेना का एक और सी-130 विमान के मंगलवार को 15 टन से अधिक राहत सामग्री लेकर मांडले में उतरने की उम्मीद है।
एनडीआरएफ ने मलबे से शव निकाले
राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) ने सोमवार को म्यांमार के मांडले क्षेत्र में भूकंप के कारण ढही इमारतों से सात शव बरामद किए हैं। भारतीय बचावकर्मियों को लगभग एक दर्जन इमारतों में राहत और बचाव अभियान शुरू करने का काम सौंपा गया है। म्यांमार के अधिकारियों ने देश की मदद के लिए आगे आये विभिन्न विदेशी आपदा मोचन एजेंसियों को कई क्षेत्रों में राहत एवं बचाव अभियान की जिम्मेदारी सौंपी है। एनडीआरएफ को मांडले शहर के सेक्टर डी में 13 इमारतों में बचाव अभियान चलाने के लिए कहा गया है।
म्यांमार के साथ 1643 किलोमीटर लंबी सीमा
भारत द्वारा अपने पड़ोसी देश की मदद के लिए शुरू किए गए 'ऑपरेशन ब्रह्मा' के तहत शनिवार को देश में पहुंचे एनडीआरएफ कर्मियों ने अब तक कम से कम सात शव बरामद किए हैं। भारत की म्यांमार के साथ 1643 किलोमीटर अंतरराष्ट्रीय सीमा म्यांमार के साथ लगी हुई है। भारतीय बचावकर्मियों का एक दल एक बौद्ध मठ में भी बचाव अभियान चला रहा है, जहां 170 भिक्षुओं के फंसे होने की बात कही जा रही है। सूत्रों ने बताया कि एनडीआरएफ ने इस स्थान से तीन (सात में से) शव बरामद किए हैं।
जीवित लोगों की तलाश में खोजी श्वान की मदद
इमारतों के मलबे में फंसे जीवित लोगों की तलाश करने के लिए विभिन्न अत्याधुनिक उपकरणों से लैस दस्ते चार खोजी श्वान की भी मदद ले रहे हैं। हालांकि, मलबे में दबे लोगों के जीवित बचे होने की संभावना अब कम नजर आ रही है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दुनिया (World News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
करीब 20 सालों से पत्रकारिता के पेशे में काम करते हुए प्रिंट, एजेंसी, टेलीविजन, डिजिटल के अनुभव ने...और देखें
‘ऑपरेशन सिंदूर अभी खत्म नहीं हुआ है’...पुर्तगाल में पाकिस्तानी हुड़दंगियों को भारतीय मिशन का करारा जवाब
हाफिज सईद के LeT की टूटी कमर, सिंध में मारा गया आतंकी अबू सैफुल्ला; RSS मुख्यालय पर हुए हमले का था मास्टरमाइंड
Afghanistan Earthquake: अफ़गानिस्तान में आया 4.2 तीव्रता का भूकंप, पिछले चार दिनों में ये चौथा झटका
Pakistan: बम धमाके से दहला बलूचिस्तान प्रांत, 4 लोगों की मौत; 20 अन्य घायल, कई इमारतें क्षतिग्रस्त
पुर्तगाल में 3 साल में हुए 3 चुनाव... 'डेमोक्रेटिक अलायंस' ने मारी बाजी; सालभर में दूसरी बार 'अल्पमत सरकार' बनने की संभावना
ऑपरेशन सिंदूर: स्टैंडिंग कमिटी की बैठक में विदेश सचिव ने दिए कई सवालों के जवाब, जानिए क्या-क्या मुद्दे उठे, किसने क्या पूछा
Chhattisgarh: जनता का हालचाल लेने अचानक पहुंचे मुख्यमंत्री, लापरवाही देखकर अधिकारी को लगाई फटकार
ऋतिक रोशन की War 2 में ही मर जाएगा Jr NTR का किरदार? लीक्ड इनसाइड डिटेल्स बढ़ाएगी धड़कन
Aaj Ka Rashifal 20 May 2025: बड़ा मंगल के दिन इन 2 राशियों पर बरसेगी हनुमान जी की कृपा, राशिफल से जानें कैसा रहेगा आपका दिन
चार रंग और चार स्वाद की होती है इलायची, जानें किस रेसिपी में कौन ही होगी इस्तेमाल, कैसे आएगा बेस्ट टेस्ट
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited