होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

ऑपरेशन ब्रह्मा: राहत सामग्री लेकर नौसेना के दो और पोत पहुंचे म्यांमार, भूकंप से 2000 से ज्यादा मौत

Indian relief assistance to Myanmar: शुक्रवार को म्यांमार में 7.7 तीव्रता का भूकंप आया। इस भूकंप 2,000 से अधिक लोगों की मौत हो गयी और 3,900 अन्य घायल हुए हैं। म्यांमार स्थित भारतीय दूतावास के अनुसार, भारतीय वायुसेना का एक और सी-130 विमान के मंगलवार को 15 टन से अधिक राहत सामग्री लेकर मांडले में उतरने की उम्मीद है।

operation brahmaoperation brahmaoperation brahma

म्यांमार में बीते शुक्रवार को आया भीषण भूकंप।

Indian relief assistance to Myanmar: भूकंप से भीषण तबाही का सामना करने वाले म्यांमार को भारत की ओर से लगातार मानवीय एवं राहत सामग्री भेजी जा रही है। भारतीय नौसेना के दो और पोत आईएनएस सतपुड़ा और आईएनएस सावित्री 50 टन से ज्यादा राहत सामग्री लेकर यंगून पहुंचे। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने X पर बताया कि भारतीय नौसेना के पोत आईएनएस सतपुड़ा और आईएनएस सावित्री राहत सामग्री लेकर आज यंगून पहुंचे। विदेश मंत्री दोनों पतों, राहत सामग्री और बचावकर्मियों की तस्वीरें भी पोस्ट की हैं। बता दें कि शुक्रवार को म्यांमार में 7.7 तीव्रता का भूकंप आया। इस भूकंप 2,000 से अधिक लोगों की मौत हो गयी और 3,900 अन्य घायल हुए हैं।

तीन पोत अभी रास्ते में

अधिकारियों ने बताया कि भारतीय नौसेना के तीन और जहाज - आईएनएस करमुख, आईएनएस घड़ियाल और एलसीयू-52 यांगून के लिए 500 टन से अधिक अतिरिक्त सहायता सामग्री लेकर रवाना हो गए हैं। भारत ने शुक्रवार को म्यांमार और थाईलैंड में आए भूकंप से हुई तबाही की त्वरित प्रतिक्रिया के रूप में ‘ऑपरेशन ब्रह्मा’ नाम से राहत मिशन शुरू किया था। शनिवार को भारत ने भूकंप पीड़ितों की मदद के लिए पांच सैन्य विमानों से राहत सामग्री, बचाव दल और चिकित्सा उपकरण म्यांमार भेजे थे।

वायुसेना का विमान भी लेकर जा रहा सामग्री

म्यांमार स्थित भारतीय दूतावास के अनुसार, भारतीय वायुसेना का एक और सी-130 विमान के मंगलवार को 15 टन से अधिक राहत सामग्री लेकर मांडले में उतरने की उम्मीद है।

End Of Feed