डोरबेल बजाकर भागे थे लड़के, गुस्से में शख्स ने कार से कुचलकर 3 लड़कों को मार डाला, कहा-'ज्यादा बीयर पी रखी थी'

doorbell prank: एक भारतीय मूल के व्यक्ति को तिहरे हत्याकांड का दोषी ठहराया गया है जब उसने अपने घर में दरवाजे की घंटी बजाने वाले अमेरिकी किशोरों की कार को टक्कर मार दी थी।

प्रतीकात्मक फोटो

US Teens Murder: अमेरिका के कैलिफोर्निया प्रांत में एक भारतीय मूल के व्यक्ति जिसका नाम अनुराग चंद्रा (Anurag Chandra) है उसको अपने घर के दरवाजे की घंटी बजाकर शरारत करने वाले तीन किशोरों की हत्या करने का दोषी पाया गया है। मीडिया में आयी एक खबर से यह जानकारी मिली। 'न्यूयॉर्क पोस्ट' की खबर के अनुसार, रिवरसाइड काउंटी निवासी अनुराग चंद्रा को शुक्रवार को हत्या के प्रयास के तीन आरोप और हत्या के तीन आरोपों में दोषी पाया गया।

खबर में कहा गया है कि यह घटना 19 जनवरी, 2020 को हुई थी, जब किशोरों के एक समूह ने शरारत करते हुए चंद्रा के घर की घंटी बजाई थी।

चंद्रा ने बताया कि घंटी बजाकर भागने से पहले एक किशोर ने उन्हें चिढ़ाया था। उसने तीनों किशोरों की गाड़ी से कुचलकर हत्या कर दी थी।

End Of Feed