India के विवेक बन गए USA के 'लाल', बाइडेन ने दे दिया यह बड़ा पुरस्कार

लाल जनरल अटॉमिक्स में काम करने से पहले NASA, Raytheon, Boeing और Lockheed Martin जैसी नामी कंपनियों को अपनी सेवाएं दे चुके हैं। वह इसके अलावा पेंटागन में नॉर्थ एटलांटिक ट्रीटी ऑर्गनाइजेशन (नाटो) साइंस और टेक्नोलॉजी (एसटीओ) में यूएस टेक्निकल टीम मेंबर के तौर पर भी सेवाएं देते हैं। यही नहीं, अंबानी की रिलायंस कंपनी को भी वह अपनी सेवाएं दे चुके हैं।

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन और अन्य। तस्वीर का इस्तेमाल सिर्फ प्रस्तुतिकरण के लिए किया गया है। (@POTUS)

भारतीय (Indian) मूल के विवेक लाल (Vivek Lall) ने अमेरिका में हिंदुस्तान का मान बढ़ाया है। उन्हें वहां लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड (Lifetime Achievement Award) से सम्मानित किया गया है। यह पुरस्कार उनको यूएस के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने दिया। लाल फिलहाल जनरल अटॉमिक्स के सीईओ हैं।

डॉ. लाल जिस कंपनी में काम करते हैं, वह न्यूक्लियर तकनीक के क्षेत्र में ग्लोबल लीडर है और प्रीडेटर, रीपर और गार्जियन ड्रोन सरीखे यूएवी (Unmanned Aerial Vehicles) बनाए हैं।

लाल वहां काम करने से पहले NASA, Raytheon, Boeing और Lockheed Martin जैसी नामी कंपनियों को अपनी सेवाएं दे चुके हैं। इतना ही नहीं, वह मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के सीईओ और रिलायंस न्यू वेंचर्स के प्रेसिडेंट भी रह चुके हैं।

End Of Feed