दुखद! Melbourne Delhi Qantas विमान में उड़ान भरने से पहले 24 वर्षीय भारतीय मूल की महिला की मौत

indian origin woman dies in Qantas flight: भारतीय मूल की महिला मनप्रीत कौर, एक दिन शेफ बनने का लक्ष्य लेकर मार्च 2020 में ऑस्ट्रेलिया चली गई थी उसके बाद से यह पहली बार था जब वह पहली बार भारत आ रही थी पर फ्लाइट में ही उसकी मौत हो गई।

indian origin women manpreet kaur dies in flight

एक 24 वर्षीय भारतीय मूल की महिला की क्वांटास की मेलबर्न-दिल्ली फ्लाइट में मौत हो गई (फाइल फोटो)

मुख्य बातें
  • उसके एक दोस्त ने बताया कि एयरपोर्ट पहुंचने से कुछ घंटे पहले मनप्रीत को अचानक 'अस्वस्थ महसूस हुआ'
  • वह फ्लाइट में चढ़ने में कामयाब रही लेकिन जैसे ही वह अपनी सीटबेल्ट लगाने गई
  • मनप्रीत फर्श पर गिर गई और 'मौके पर ही मर गई', रिपोर्ट में बताया गया है

indian origin woman dies in flight: एक 24 वर्षीय भारतीय मूल की महिला की क्वांटास की मेलबर्न-दिल्ली फ्लाइट (Melbourne Delhi Qantas) में मौत हो गई, वह चार साल में पहली बार अपने परिवार से मिलने आ रही थी। news.com.au की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि महिला, मनप्रीत कौर 20 जून को दिल्ली के लिए क्वांटास की फ्लाइट में सवार हुई थी। कथित तौर पर उसके एक दोस्त ने बताया कि एयरपोर्ट पहुंचने से कुछ घंटे पहले मनप्रीत को अचानक 'अस्वस्थ महसूस हुआ'

हालांकि, वह फ्लाइट में चढ़ने में कामयाब रही लेकिन जैसे ही वह अपनी सीटबेल्ट लगाने गई, मनप्रीत फर्श पर गिर गई और 'मौके पर ही मर गई', जैसा कि रिपोर्ट में बताया गया है।

'जब वह विमान में चढ़ी, तो उसे सीट बेल्ट लगाने में दिक्कत हो रही थी'

शेफ बनने का सपना देखने वाली एक युवा महिला, मनप्रीत को विमान चालक दल द्वारा आपातकालीन सहायता प्रदान की गई। न्यूज़ डॉट कॉम डॉट एयू ने हेराल्ड सन को बताया, 'जब वह विमान में चढ़ी, तो उसे सीट बेल्ट लगाने में दिक्कत हो रही थी।' उसकी दोस्त गुरप्रीत ग्रेवाल ने कथित तौर पर कहा, 'उड़ान शुरू होने से ठीक पहले, वह अपनी सीट के सामने गिर गई और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।'

ये भी पढ़ें-Flight Ticket Charges: फ्लाइट टिकट में वसूला जाता है सिक्योरिटी के नाम पर पैसा, जानें लगाए जाते हैं और कौन-कौन से चार्ज

मनप्रीत कौर ने शेफ बनने का सपना देखा था

मनप्रीत के बारे में बात करते हुए, उनके रूममेट कुलदीप ने कहा कि कौर ने पाक कला की पढ़ाई करते हुए ऑस्ट्रेलिया पोस्ट में काम किया था, और एक दिन शेफ बनने का सपना देखा था उन्होंने समाचार आउटलेट को बताया, 'वह दयालु और ईमानदार थी,' उन्होंने कहा, 'उसे विक्टोरिया के आसपास अपने दोस्तों के साथ घूमना पसंद था'

मनप्रीत मार्च 2020 में ऑस्ट्रेलिया चली गई थी

मनप्रीत मार्च 2020 में ऑस्ट्रेलिया चली गई थी और तब से पहली बार भारत में अपने माता-पिता से मिलने आ रही थी इस बीच, उसके दोस्त ग्रेवाल ने उसके परिवार के लिए पैसे जुटाने के लिए एक GoFundMe लॉन्च किया।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दुनिया (world News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

रवि वैश्य author

मैं 'Times Now नवभारत' Digital में Assistant Editor के रूप में सेवाएं दे रहा हूं, 'न्यूज़ की दुनिया' या कहें 'खबरों के संसार' में काम करते हुए करीब...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited