अमेरिका में फिर हिंसा का शिकार बना भारतीय, PhD छात्र की कार के अंदर गोली मारकर हत्या

अदलखा ने सिनसिनाटी जाने से पहले 2020 में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, नई दिल्ली में फिजियोलॉजी में मास्टर की डिग्री पूरी की थी।

Aditya Adlakha

आदित्य अदलखा (फोटो- लिंक्डइन)

Indian PhD Student Shot Dead: अमेरिका के सिनसिनाटी यूनिवर्सिटी में 26 वर्षीय एक भारतीय डॉक्टरेट छात्र की कुछ दिन पहले ओहियो में एक कार के अंदर गोली मारकर हत्या कर दी गई। फॉक्स 19 ने हैमिल्टन काउंटी कोरोनर कार्यालय के हवाले से बताया कि आणविक और विकासात्मक जीव विज्ञान कार्यक्रम में पीएचडी छात्र आदित्य अदलखा को 9 नवंबर को गोली मार दी गई थी और 18 नवंबर को विश्वविद्यालय के चिकित्सा केंद्र में उसकी मौत हो गई।

कार के अंदर मारी गई गोली

सिनसिनाटी पुलिस ने पाया कि अदलखा को एक कार के अंदर गोली मारी गई थी, जो वेस्टर्न हिल्स वियाडक्ट पर एक दीवार से टकरा गई थी। स्थानीय लोगों ने 9 नवंबर को सुबह 6:20 बजे के आसपास इलाके में गोलियों की आवाज सुनने की सूचना दी। उसकी कार को कई बार टक्कर मारी गई, जिसमें ड्राइवर की तरफ की खिड़की में कम से कम तीन गोलियां लगीं। अदलखा को अस्पताल ले जाया गया, जहां मृत घोषित होने से पहले कई दिनों तक उसकी हालत गंभीर बनी रही। गोलीबारी की घटना ने अदलखा के दोस्तों और परिचितों को स्तब्ध कर दिया है और विश्वविद्यालय ने भी इसे बेहद दुखद और संवेदनहीन बताया।

रिसर्च कॉस्ट प्रोग्राम पुरस्कार मिला था

स्थानीय मीडिया से बात करते हुए सिनसिनाटी कॉलेज ऑफ मेडिसिन के डीन, एंड्रयू फिलक ने कहा कि अदलखा बहुत चहेते, बेहद दयालु और बुद्धिमान और तेज थे, और उनके शोध को महान और परिवर्तनकारी बताया गया था। संस्थान के एक बयान के अनुसार, पिछले साल अदलखा को अल्सरेटिव कोलाइटिस पर एक शोध परियोजना के लिए यूनिवर्सिटी रिसर्च काउंसिल (यूआरसी) का ग्रेजुएट स्टूडेंट स्टाइपेंड और रिसर्च कॉस्ट प्रोग्राम पुरस्कार मिला था। उम्मीद थी कि वह 2025 में अपनी डॉक्टरेट की पढ़ाई पूरी कर लेंगे।

रामजस कॉलेज से 2018 में किया स्नातक

दिल्ली विश्वविद्यालय के रामजस कॉलेज से 2018 में जूलॉजी में स्नातक की डिग्री प्राप्त करने के बाद अदलखा ने सिनसिनाटी जाने से पहले 2020 में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, नई दिल्ली में फिजियोलॉजी में मास्टर की डिग्री पूरी की थी। हमले का कारण अज्ञात है और गोलीबारी की सूचना मिलने के बाद से कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दुनिया (world News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अमित कुमार मंडल author

करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव हासिल किया। कई मीडिया संस्थानों में मिले अनुभव ने ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited