अमेरिका में फिर हिंसा का शिकार बना भारतीय, PhD छात्र की कार के अंदर गोली मारकर हत्या

अदलखा ने सिनसिनाटी जाने से पहले 2020 में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, नई दिल्ली में फिजियोलॉजी में मास्टर की डिग्री पूरी की थी।

आदित्य अदलखा (फोटो- लिंक्डइन)

Indian PhD Student Shot Dead: अमेरिका के सिनसिनाटी यूनिवर्सिटी में 26 वर्षीय एक भारतीय डॉक्टरेट छात्र की कुछ दिन पहले ओहियो में एक कार के अंदर गोली मारकर हत्या कर दी गई। फॉक्स 19 ने हैमिल्टन काउंटी कोरोनर कार्यालय के हवाले से बताया कि आणविक और विकासात्मक जीव विज्ञान कार्यक्रम में पीएचडी छात्र आदित्य अदलखा को 9 नवंबर को गोली मार दी गई थी और 18 नवंबर को विश्वविद्यालय के चिकित्सा केंद्र में उसकी मौत हो गई।

संबंधित खबरें

कार के अंदर मारी गई गोली

सिनसिनाटी पुलिस ने पाया कि अदलखा को एक कार के अंदर गोली मारी गई थी, जो वेस्टर्न हिल्स वियाडक्ट पर एक दीवार से टकरा गई थी। स्थानीय लोगों ने 9 नवंबर को सुबह 6:20 बजे के आसपास इलाके में गोलियों की आवाज सुनने की सूचना दी। उसकी कार को कई बार टक्कर मारी गई, जिसमें ड्राइवर की तरफ की खिड़की में कम से कम तीन गोलियां लगीं। अदलखा को अस्पताल ले जाया गया, जहां मृत घोषित होने से पहले कई दिनों तक उसकी हालत गंभीर बनी रही। गोलीबारी की घटना ने अदलखा के दोस्तों और परिचितों को स्तब्ध कर दिया है और विश्वविद्यालय ने भी इसे बेहद दुखद और संवेदनहीन बताया।

संबंधित खबरें

रिसर्च कॉस्ट प्रोग्राम पुरस्कार मिला था

संबंधित खबरें
End Of Feed