भारत का कोई प्रधानमंत्री 40 साल बाद ग्रीस आए, लेकिन संबंधों की गहराई कम न हुई, एथेंस में बोले पीएम मोदी
साउथ अफ्रीका में ब्रिक्स सम्मेलन में भाग लेने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ग्रीस पहुंचे। वहां उनका भव्य स्वागत किया। उन्होंने कहा कि 40 साल के लंबे अंतराल के बाद कोई भारतीय प्रधानमंत्री ग्रीस आए हैं। फिर भी ना तो हमारे संबंधों की गहराई कम हुई ना ही रिश्तों की गर्मजोशी में कमी है।
पीएम मोदी का ग्रीस दौरा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी साउथ अफ्रीका में ब्रिक्स सम्मेलन में शामिल होने के बाद ग्रीस पहुंचे। ग्रीस की राजधानी एथेंस में उनका जोरदार स्वागत किया गया। एथेंस में ग्रीक राष्ट्रपति कतेरीना एनसकेलारोपोलू द्वारा ग्रैंड क्रॉस ऑफ द ऑर्डर ऑफ ऑनर से सम्मानित किया गया। उन्होंने कहा कहा कि ग्रीस और भारत दुनिया की 2 पुरातन सभ्यताओं, 2 पुरातन लोकतांत्रिक विचारधाराओं और 2 पुरातन व्यापार और सांस्कृतिक संबंधों के बीच एक स्वाभाविक मेल है। हमारे रिश्ते की बुनियाद प्राचीन और मजबूत है।संबंधित खबरें
पीएम मोदी ने कहा कि 40 साल के लंबे अंतराल के बाद कोई भारतीय प्रधानमंत्री ग्रीस आए हैं। फिर भी ना तो हमारे संबंधों की गहराई कम हुई ना ही रिश्तों की गर्मजोशी में कमी है। इसलिए आज पीएम(ग्रीस) और मैंने भारत-ग्रीस संबंधों को रणनीतिक स्तर पर ले जाने का फैसला किया है। हमने रक्षा और सुरक्षा, बुनियादी ढांचे, कृषि, शिक्षा, नई और उभरती प्रौद्योगिकी और कौशल विकास के क्षेत्रों में अपना सहयोग बढ़ाने और अपनी रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने का निर्णय लिया है।संबंधित खबरें
पीएम नरेंद्र मोदी कहा कि रक्षा और सुरक्षा के क्षेत्र में हम सैन्य संबंधों के साथ-साथ रक्षा उद्योग को सशक्त बनाने पर सहमत हुए हैं। आज, हमने आतंकवाद और साइबर सुरक्षा के क्षेत्र में आपसी सहयोग पर चर्चा की। हमने तय किया है कि वहां एक एनएसए स्तर का संवाद प्लेटफॉर्म भी होना चाहिए। हम इस बात से सहमत हैं कि हमारा द्विपक्षीय व्यापार तेजी से बढ़ रहा है और आने वाले समय में भी इसमें वृद्धि की अपार संभावनाएं हैं। इसलिए, हमने 2030 तक अपने द्विपक्षीय व्यापार को दोगुना करने का फैसला किया है।संबंधित खबरें
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दुनिया (world News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
रामानुज सिंह author
रामानुज सिंह अगस्त 2017 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। यहां वे असिस्टेंट ...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited