अमेरिका में नहीं थम रहा भारतीयों की मौत का सिलसिला, एक और छात्र की मिली लाश

Indian Student Killed in US News: अमेरिका में हाल के महीनों में किसी भी भारतीय की यह सातवीं मौत का मामला है। भारतीय दूतावास की ओर से बताया गया है कि ओहायो के क्लीवलैंड में भारतीय छात्र उमा सत्य साई की दुर्भाग्यपूर्ण मौत से काफी दुखी हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है और वह भारत में परिवार के साथ संपर्क में है।

अमेरिका के ओहायो में एक और भारतीय छात्र की मौत

Indian Student Killed in US: अमेरिका में भारतीय छात्रों की मौत के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। अब यहां के ओहायो राज्य में एक और भारतीय छात्र की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। इसकी जानकारी न्यूयॉर्क में भारतीय दूतावास की ओर से दी गई है। छात्र की पहचान उमा सत्य साई के रूप में हुई है, वह ओहायो के क्लीवलैंड में रहकर पढ़ाई कर रहा था।

दूतावास की ओर से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म "एक्स" पर कहा गया कि ओहायो के क्लीवलैंड में भारतीय छात्र उमा सत्य साई की दुर्भाग्यपूर्ण मौत से काफी दुखी हूं। पुलिस मामले की जांच कर रही है और वह भारत में परिवार के साथ संपर्क में है। दूतावास की ओर से कहा गया कि छात्र के शव को जल्द से जल्द भारत वापस लाने का हरसंभव प्रयास किया जा रहा है।

कई छात्रों की हो चुकी है संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

बता दें, अमेरिका में भारतीय छात्रों की मौत का मामला नया नहीं है। 2024 की शुरुआत से ही यहां कई छात्रों की संदिग्ध परिस्थतियों में मौत हो चुकी है। बीते महीने 34 साल के क्लासिकल डांसर अमरनाथ घोष की मिसौरी में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इससे पहले 23 साल के भारतीय मूल के अमेरिकी छात्र समीर कामथ की थी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। वहीं, 2 फरवरी को 41 वर्षीय भारतीय मूल के आईटी कार्यकारी विवेक तनेजा को वाशिंगटन में एक रेस्तरां के बाहर हमले के दौरान गंभीर चोटें आई थीं, अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई थी।

End Of Feed