Indian Student Missing: अमेरिका में भारतीय छात्र लापता, फिरौती का आया फोन, कहा नहीं तो बेच देंगे 'किडनी'

Indian Student Missing in US: हैदराबाद का एक 25 वर्षीय छात्र 7 मार्च से संयुक्त राज्य अमेरिका में लापता है, और भारत में उसके परिवार का कहना है कि उन्हें फिरौती की डिमांड आई है।

हैदराबाद का एक छात्र 7 मार्च से अमेरिका में लापता है

मुख्य बातें
  1. हैदराबाद का एक छात्र 7 मार्च से अमेरिका में लापता है
  2. अज्ञात कॉलर ने घरवालों को बताया कि बेटे का अपहरण कर लिया है
  3. भुगतान न करने पर उन्होंने किडनी बेचने की धमकी दी है

Indian Student Missing in US: संयुक्त राज्य अमेरिका में पढ़ाई कर रहे हैदराबाद के 25 वर्षीय अब्दुल मोहम्मद के 7 मार्च से लापता होने की सूचना मिली है। उसके परिवार को कथित तौर पर उसके अपहरणकर्ताओं से फिरौती के लिए फोन आया था। अब्दुल मोहम्मद, जो क्लीवलैंड विश्वविद्यालय में सूचना प्रौद्योगिकी (IT) में मास्टर डिग्री की पढ़ाई कर रहे हैं उनको आखिरी बार 7 मार्च को देखा गया था।

फोन करने वाले ने दावा किया कि उन्होंने अब्दुल का अपहरण कर लिया है और उसकी सुरक्षित वापसी के लिए 1,200 डॉलर ($1,200 ) की फिरौती मांगी है उन्होंने फिरौती न देने पर अब्दुल की किडनी बेचने ( Kidney Sell) की भी धमकी दी।

क्लीवलैंड पुलिस में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई

संयुक्त राज्य अमेरिका में अब्दुल के रिश्तेदारों ने 8 मार्च को क्लीवलैंड पुलिस में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। अब्दुल के लिए लुकआउट नोटिस जारी किया गया है, अब्दुल का पता लगाने में सहायता मांगने के लिए परिवार 18 मार्च को शिकागो में भारतीय वाणिज्य दूतावास भी पहुंचा।

End Of Feed