Indian Student Died in US: फ्लोरिडा में एक भारतीय छात्र की मौत, पार्थिव शरीर को भारत भेजने के लिए जुटा रहे Fund

Indian Student Died in Florida US:अमेरिकी राज्य फ्लोरिडा में एक 27 वर्षीय भारतीय छात्र की स्की वॉटरक्राफ्ट की दूसरे स्की वॉटरक्राफ्ट से टक्कर हो जाने से मौत हो गई, घटना की जानकारी मीडिया रिपोर्टों में सामने आई है।

Indian Student Venkataramana Pittala Death in US

फ्लोरिडा में एक भारतीय छात्र वेंकटरमण पित्तला की मौत (फाइल फोटो)

Indian Student Died in Florida America:अमेरिकी राज्य फ्लोरिडा में एक 27 वर्षीय भारतीय छात्र की स्की वॉटरक्राफ्ट की दूसरे स्की वॉटरक्राफ्ट से टक्कर (florida jet ski accident) हो जाने से मौत हो गई। इस घटना की जानकारी मीडिया रिपोर्टों में सामने आई है। उनके पार्थिव शरीर को तेलंगाना में उनके परिवार को वापस भेजने के लिए धन जुटाया जा रहा है। वह पिटाला इंडियानापोलिस में इंडियाना यूनिवर्सिटी पर्ड्यू यूनिवर्सिटी में स्नातक छात्र थे जो मई में स्नातक होने वाले थे।

फ्लोरिडा मछली और वन्यजीव संरक्षण आयोग ( FWUC) के अनुसार, तेलंगाना के वेंकटरमण पित्तला किराए की यामाहा निजी वॉटरक्राफ्ट (PWC) चला रहे थे, जो शनिवार को दक्षिण फ्लोरिडा मुख्य भूमि के 14 वर्षीय लड़के द्वारा संचालित एक अन्य पीडब्ल्यूसी से टकरा गई और इस हादसे में पित्तला की मौत हो गई।

पार्थिव शरीर को तेलंगाना वापस भेजने के लिए जुटाया जा रहा Fund

GoFundMe पेज के अनुसार, उनके पार्थिव शरीर को तेलंगाना में उनके परिवार को वापस भेजने के लिए धन जुटाया जा रहा है। वह पिटाला इंडियानापोलिस में इंडियाना यूनिवर्सिटी पर्ड्यू यूनिवर्सिटी में स्नातक छात्र थे, जो मई में स्नातक होने वाले थे।

'दो मोटरबोट के आपस में टकराने से एक युवक की जान चली गई'

मियामी हेराल्ड समाचार पत्र की खबर के अनुसार, अभी यह स्पष्ट नहीं है कि हादसे में क्या कोई घायल भी हुआ। एफडब्ल्यूसी ने सोमवार को घटना की एक रिपोर्ट जारी की है जिसमें पित्तला तथा दूसरे लड़के का नाम है लेकिन घटना का ब्यौरा नहीं दिया गया है। रिपोर्ट में कहा गया है 'दो मोटरबोट के आपस में टकराने से एक युवक की जान चली गई।'

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दुनिया (world News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited