Indian Student Died in US: फ्लोरिडा में एक भारतीय छात्र की मौत, पार्थिव शरीर को भारत भेजने के लिए जुटा रहे Fund

Indian Student Died in Florida US:अमेरिकी राज्य फ्लोरिडा में एक 27 वर्षीय भारतीय छात्र की स्की वॉटरक्राफ्ट की दूसरे स्की वॉटरक्राफ्ट से टक्कर हो जाने से मौत हो गई, घटना की जानकारी मीडिया रिपोर्टों में सामने आई है।

फ्लोरिडा में एक भारतीय छात्र वेंकटरमण पित्तला की मौत (फाइल फोटो)

Indian Student Died in Florida America:अमेरिकी राज्य फ्लोरिडा में एक 27 वर्षीय भारतीय छात्र की स्की वॉटरक्राफ्ट की दूसरे स्की वॉटरक्राफ्ट से टक्कर (florida jet ski accident) हो जाने से मौत हो गई। इस घटना की जानकारी मीडिया रिपोर्टों में सामने आई है। उनके पार्थिव शरीर को तेलंगाना में उनके परिवार को वापस भेजने के लिए धन जुटाया जा रहा है। वह पिटाला इंडियानापोलिस में इंडियाना यूनिवर्सिटी पर्ड्यू यूनिवर्सिटी में स्नातक छात्र थे जो मई में स्नातक होने वाले थे।

फ्लोरिडा मछली और वन्यजीव संरक्षण आयोग ( FWUC) के अनुसार, तेलंगाना के वेंकटरमण पित्तला किराए की यामाहा निजी वॉटरक्राफ्ट (PWC) चला रहे थे, जो शनिवार को दक्षिण फ्लोरिडा मुख्य भूमि के 14 वर्षीय लड़के द्वारा संचालित एक अन्य पीडब्ल्यूसी से टकरा गई और इस हादसे में पित्तला की मौत हो गई।

पार्थिव शरीर को तेलंगाना वापस भेजने के लिए जुटाया जा रहा Fund

GoFundMe पेज के अनुसार, उनके पार्थिव शरीर को तेलंगाना में उनके परिवार को वापस भेजने के लिए धन जुटाया जा रहा है। वह पिटाला इंडियानापोलिस में इंडियाना यूनिवर्सिटी पर्ड्यू यूनिवर्सिटी में स्नातक छात्र थे, जो मई में स्नातक होने वाले थे।

End Of Feed