Mount Annapurna: माउंट अन्नपूर्णा में लापता भारतीय पर्वतारोही बलजीत कौर मिलीं जिंदा, अनुराग मालू का अभी तक पता नहीं

Mount Annapurna: माउंट अन्नपूर्णा से बलजीत कौर के अलावा एक और भारतीय पर्वतारोही अनुराग मालू भी लापता हो गए थे, जिनके बारे में अभी तक पता नहीं चल पाया है। उन्हें बचाने के लिए रेस्कयू टीम सर्च अभियान चला रही है। वहीं बलजीत कौर को बचा लिया गया है।

Mount Annapurna, Baljeet Kaur, Anurag Maloo

Mount Annapurna: लापता भारतीय पर्वतारोही बलजीत कौर जिंदा मिलीं

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ डिजिटल

Mount Annapurna: माउंट अन्नपूर्णा से लापता हुईं भारतीय पर्वतारोही बलजीत कौर जिंदा मिल गईं हैं। बलजीत कौर सोमवार को लापता हो गईं थीं। जिसके एक दिन बाद वो मंगलवार को जिंदा मिल गईं।

क्या कहा अभियान आयोजक ने

पीटीआई के अनुसार भारत की प्रमुख महिला पर्वतारोही बलजीत कौर नेपाल के माउंट अन्नपूर्णा के शिखर से उतरते समय चौथे कैंप के पास से लापता होने के एक दिन बाद मंगलवार को सकुशल मिल गईं। एक अभियान आयोजक अधिकारी ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी। पायनियर एडवेंचर के अध्यक्ष पसंग शेरपा ने हिमालयन टाइम्स को बताया कि एक हवाई खोज दल ने कौर का पता लगा लिया है।

उतरते वक्त लापता

पिछले साल मई में, हिमाचल प्रदेश की बलजीत कौर ने 'माउंट ल्होत्से' को फतह किया और एक ही सीज़न में 8000 मीटर ऊंची चार चोटियों पर चढ़ने वाली पहली भारतीय पर्वतारोही बनीं। बलजीत ने दुनिया की दसवीं सबसे ऊंची चोटी पर, सोमवार को ऑक्सीजन के बिना चढ़ाई कर कदम रखा था। लेकिन उतरते वक्त वह लापता हो गई थीं। पसंग शेरपा ने कहा- "हम उन्हें उच्च शिविर (चौथे कैंप) से हेलीकॉप्टर के जरिये वापस लाने की तैयारी कर रहे हैं।"

कैसे मिलीं

एक रिपोर्ट के अनुसार, कौर शिखर बिंदु के नीचे अकेली रह गई थीं और आज सुबह तक रेडियो संपर्क से बाहर थीं। मंगलवार की सुबह जब एक हवाई खोज अभियान शुरू हुआ तब वह 'तत्काल मदद' के लिए एक रेडियो सिग्नल भेजने में कामयाब रहीं। शेरपा के अनुसार, कौर की जीपीएस लोकेशन ने 7,375 मीटर (24,193 फुट) की ऊंचाई का संकेत दिया। वह सोमवार शाम करीब सवा पांच बजे दो शेरपा गाइड के साथ माउंट अन्नपूर्णा के शिखर पर पहुंची थीं। उन्हें ढूंढने के लिए कम से कम तीन हेलीकॉप्टरों को लगाया गया था।

अनुराग मालू की तलाश जारी

वहीं राजस्थान के किशनगढ़ निवासी अनुराग मालू भी सोमवार को अन्नपूर्णा पर्वत के तीसरे कैंप से उतरते समय लापता हो गए थे। जिनकी तलाश अभी भी जारी है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दुनिया (world News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

शिशुपाल कुमार author

पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में एक अपनी समझ विकसित की है। जिसमें कई सीनियर सं...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited