Mount Annapurna: माउंट अन्नपूर्णा में लापता भारतीय पर्वतारोही बलजीत कौर मिलीं जिंदा, अनुराग मालू का अभी तक पता नहीं

Mount Annapurna: माउंट अन्नपूर्णा से बलजीत कौर के अलावा एक और भारतीय पर्वतारोही अनुराग मालू भी लापता हो गए थे, जिनके बारे में अभी तक पता नहीं चल पाया है। उन्हें बचाने के लिए रेस्कयू टीम सर्च अभियान चला रही है। वहीं बलजीत कौर को बचा लिया गया है।

Mount Annapurna: लापता भारतीय पर्वतारोही बलजीत कौर जिंदा मिलीं

Mount Annapurna: माउंट अन्नपूर्णा से लापता हुईं भारतीय पर्वतारोही बलजीत कौर जिंदा मिल गईं हैं। बलजीत कौर सोमवार को लापता हो गईं थीं। जिसके एक दिन बाद वो मंगलवार को जिंदा मिल गईं।

क्या कहा अभियान आयोजक ने

पीटीआई के अनुसार भारत की प्रमुख महिला पर्वतारोही बलजीत कौर नेपाल के माउंट अन्नपूर्णा के शिखर से उतरते समय चौथे कैंप के पास से लापता होने के एक दिन बाद मंगलवार को सकुशल मिल गईं। एक अभियान आयोजक अधिकारी ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी। पायनियर एडवेंचर के अध्यक्ष पसंग शेरपा ने हिमालयन टाइम्स को बताया कि एक हवाई खोज दल ने कौर का पता लगा लिया है।

End Of Feed