ट्रैवल एजेंट के धोखे का शिकार हुई भारतीय महिला, दुबई के बजाए पाकिस्तान में बिताए 22 साल; अब लौटी भारत
Hamida Bano: मुंबई की रहने वाली हमीदा बानो 22 साल पहले पाकिस्तान पहुंच गई थीं। ट्रैवल एजेंट ने उन्हें दुबई पहुंचाने का वादा किया था लेकिन पाकिस्तान पहुंचा दिया था। अब वह 22 सालों के बाद कराची से भारत वापस लौट आई है।
22 साल बाद पाकिस्तान से भारत लौटी हमीदा बानो
Indian Woman Returns From Pakistan: पिछले 22 सालों से पाकिस्तान में रह रही एक भारतीय महिला सोमवार को लाहौर में वाघा सीमा के रास्ते अपने वतन लौट आई। महिला को एक ट्रैवेल एजेंट धोखे से पाकिस्तान ले गया था। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। मूल रूप से मुंबई की हमीदा बानो 2002 में पाकिस्तान के हैदराबाद पहुंची थीं। बानो के अनुसार, एक एजेंट ने उन्हें दुबई में नौकरी दिलाने का वादा करके धोखा दिया। बानो ने बताया कि एजेंट उन्हें दुबई ले जाने के बजाय पाकिस्तान के सिंध प्रांत के हैदराबाद जिले में ले आया। एक सरकारी अधिकारी ने बताया कि सोमवार को वह कराची से विमान से यहां पहुंचीं और इसके बाद वह वाघा बॉर्डर के रास्ते भारत पहुंचीं। विदेश मंत्रालय के अधिकारियों ने उन्हें विदा किया।
तस्करी कर हमीदा को पाकिस्तान ले जाया गया था
बानो ने अपने परिवार से मिलने की बात पर बहुत खुशी जाहिर की। बानो ने कहा कि उन्होंने भारत लौटने की उम्मीद छोड़ दी थी, लेकिन वह भाग्यशाली हैं कि उन्हें यह दिन देखने को मिला। वर्ष 2022 में स्थानीय यूट्यूबर वलीउल्लाह मारूफ ने अपने व्लॉग में साझा किया था कि हमीदा बानो ने 2002 में भारत छोड़ दिया था, जब एक भर्ती एजेंट ने उन्हें दुबई में रसोइया की नौकरी दिलाने का वादा किया था। हालांकि दुबई ले जाने के बजाय उन्हें धोखे से तस्करी कर पाकिस्तान ले आया गया। मारूफ के व्लॉग ने उन्हें भारत में अपने परिवार से जुड़ने में मदद की। उनकी बेटी यास्मीन ने भी उनसे फोन पर बात की।
मारूफ से बातचीत में हामिदा बानो ने बताया कि पाकिस्तान आने से पहले वह अपने पति की मौत के बाद भारत में अपने चार बच्चों की आर्थिक मदद कर रही थीं। उसने पहले दोहा, कतर, दुबई और सऊदी अरब में बिना किसी परेशानी के रसोइया के तौर पर काम किया था। पाकिस्तान में 22 साल रहने के दौरान बानो ने कराची के एक पाकिस्तानी व्यक्ति से शादी की, जिसकी कोविड-19 से मौत हो गई। तब से वह अपने सौतेले बेटे के साथ रह रही थी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दुनिया (World News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
शशांक शेखर मिश्रा टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल (www.timesnowhindi.com/ में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। इन्हें पत्रकारिता में करीब 5 वर्षों का अनुभव ह...और देखें
मॉस्को में रूसी परमाणु सुरक्षा बल के चीफ की हत्या, बम धमाके में गई जान, पुतिन को लगा बड़ा झटका
'देश आतंकवाद के हाथों में पड़ गया...': अपदस्थ सीरियाई राष्ट्रपति बशर अल असद ने रूस भागने के बाद दिया पहला बयान
US School Firing: अमेरिका के स्कूल में गोलीबारी, पिस्तौल से शख्स ने बरसाईं गोलियां, शूटर समेत तीन की मौत
भारत और चीन के विशेष प्रतिनिधि 18 दिसंबर को बीजिंग में करेंगे वार्ता, द्विपक्षीय संबंधों की बहाली पर होगी चर्चा
कनाडा में उथल-पुथल, उप प्रधानमंत्री क्रिस्टिया फ्रीलैंड ने दिया इस्तीफा, ट्रूडो पर जमकर बरसी
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited