इजराइल से बदला लेगा ईरान? भारत ने नागरिकों को सतर्क रहने की दी सलाह, हमास नेता इस्माइल हनियेह की हत्या के बाद तनाव

इजराइल के हमले में एक के बाद एक दो हमास नेताओं और हिजबुल्ला के एक कमांडर के मारे जाने के बाद पश्चिम एशिया में नए सिरे से बढ़े तनाव के मद्देनजर भारतीय दूतावास ने यह परामर्श जारी किया।

Hamas leader Ismail Haniyeh

हमास नेता इस्माइल हनियेह की ईरान में कर दी गई थी हत्या

मुख्य बातें
  • एक के बाद एक दो हमास नेताओं की हत्या
  • हिजबुल्ला के एक कमांडर की भी हत्या
  • ईरान समेत कई मुस्लिम देश इजराइल पर भड़के
इजराइल में रह रहे भारतीयों के लिए भारत सरकार की ओर से एडवाइजरी जारी की गई है। हमास के नेताओं की हत्या के बाद ईरान समेत कई देश और संगठन इजराइल से खफा हैं और हमले की धमकी दे रहे हैं। ऐसे में इजराइल में रह रहे भारतीयों को सरकार ने आगाह किया है और उन्हें सतर्क रहने के लिए कहा है।

इजराइल में रह रहे भारतीयों के लिए एडवाइजरी जारी

तेल अवीव में स्थित भारतीय दूतावास ने शुक्रवार को इजराइल में रह रहे सभी भारतीय नागरिकों को सलाह दी कि वे सतर्क रहने के साथ स्थानीय प्रशासन की ओर से सुझाए गए सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करें। भारतीय दूतावास ने यहां जारी एक परामर्श में कहा, ‘‘कृपया सावधानी बरतें, देश के भीतर आवश्यक यात्रा से बचें और सुरक्षा आश्रयों के करीब रहें। दूतावास स्थिति पर बारीकी से नजर रख रहा है और अपने सभी नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए इजराइली अधिकारियों के साथ नियमित संपर्क में है।’’

हेल्पलाइन नंबर भी जारी

दूतावास के सभी सोशल मीडिया मंच पर पोस्ट करके अंग्रेजी, हिंदी, तेलुगु और कन्नड़ में जारी किये गए परामर्श में ईमेल पते के साथ टेलीफोन नंबर +972-547520711 और +972-543278392 जैसे संपर्क विवरण भी दिए गए हैं जिस पर 24 घंटे मदद उपलब्ध रहेगी।

लेबनान को लेकर भी एडवाइजरी

इजराइल में भारतीय मिशन की ओर से जारी परामर्श से पहले बेरूत स्थित भारतीय दूतावास ने बृहस्पतिवार को परामर्श जारी करके भारतीय नागरिकों को अगली सूचना तक लेबनान की यात्रा नहीं करने की सलाह दी थी, इसके अलावा उन्हें लेबनान छोड़ने की भी सलाह दी गई है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दुनिया (world News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

शिशुपाल कुमार author

पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में एक अपनी समझ विकसित की है। जिसमें कई सीनियर सं...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited