तुर्की और पाकिस्तान ने UNSC में फिर उठाया जम्मू-कश्मीर का मुद्दा, भारत ने दिया करारा जवाब, बोलती की बंद

पाकिस्तान को जवाब में भारत ने तीन लाल रंगों का जिक्र करते हुए कहा कि पड़ोसी देश लथपथ है। हम उस देश पर और अधिक ध्यान नहीं दे सकते जो लाल रंग में डूबा हुआ है।

UNSC में भारत का पाक-तुर्की को करारा जवाब

India Befitting Reply to Pakistan: संयुक्त राष्ट्र की 55वीं मानवाधिकार परिषद में तुर्की और पाकिस्तान ने फिर पैंतरा चलते हुए इस मंच पर जम्मू-कश्मीर का जिक्र किया। भारत ने भी इसका करारा जवाब देकर दोनों देशों को करारा जवाब देकर निरुत्तर कर दिया। संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद में भारत की प्रथम सचिव अनुपमा सिंह ने पाकिस्तान के आरोपों को खारिज कर दिया और मानवाधिकारों पर उसके अपने ट्रैक रिकॉर्ड का जिक्र करते हुए उसे आईना दिखाया। साथ ही तुर्की को चेतावनी देते हुए कहा कि जम्मू-कश्मीर भारत का आंतरिक मामला है और इस मुद्दे पर भविष्य में ऐसी अनचाही टिप्पणियों से उसे बाज आना चाहिए।

कहा, लाल रंगों से लथपथ है पाकिस्तान

पाकिस्तान को जवाब में अनुपमा सिंह ने तीन लाल रंगों का जिक्र करते हुए कहा कि पड़ोसी देश लथपथ है। हम उस देश पर और अधिक ध्यान नहीं दे सकते जो लाल रंग में डूबा हुआ है। दुनिया भर में प्रायोजित आतंकवाद से रक्तपात का लाल, अपने कर्ज वाले राष्ट्रीय बैलेंस शीट का लाल, और शर्म की बात का लाल जिसे इसके अपने लोग महसूस करते हैं कि उनकी सरकार उनके असल हितों को पूरा करने में विफल रही है।

संयुक्त राष्ट्र के मंच पर पाकिस्तान द्वारा जम्मू-कश्मीर का जिक्र करने पर भारत ने अपनी प्रतिक्रिया में तीन तथ्यों पर जोर दिया। पहला यह कि जम्मू और कश्मीर और लद्दाख भारत का अभिन्न और अविभाज्य हिस्सा हैं और केंद्र शासित प्रदेशों में सामाजिक-आर्थिक विकास और सुशासन सुनिश्चित करने के लिए भारत सरकार द्वारा उठाए गए संवैधानिक उपाय भारत का आंतरिक मामला हैं।

End Of Feed