भारत के डिजिटल कदम यूरोप तक पहुंचे, पेरिस के मशहूर गैलरीज लाफायेट में UPI भुगतान शुरू

भारत ने प्रतिष्ठित एफिल टावर में एकीकृत भुगतान इंटरफेस यानि यूपीआई की सफल शुरुआत के बाद पेरिस के ऐतिहासिक डिपार्टमेंटल स्टोर गैलरीज लाफायेट में भी इसे शुरू किया है।

पेरिस में यूपीआई की शुरुआत

India's UPI in Paris: भारत के डिजिटल कदम देश से बाहर यूरोप में भी पड़ रहे हैं। भारत के यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) ने पेरिस के केंद्र तक अपना विस्तार किया है। हौसमैन बुलेवार्ड पर गैलरीज लाफायेट का प्रमुख स्टोर अब यूपीआई भुगतान स्वीकार कर रहा है। यह ऐतिहासिक कदम प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के यूपीआई को वैश्वीकरण करने के दृष्टिकोण को साकार करने की दिशा में एक कदम आगे है, जो 2016 में नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) द्वारा विकसित एक भारतीय त्वरित भुगतान प्रणाली है।

गैलरीज लाफायेट में यूपीआई की शुरुआत

भारत ने प्रतिष्ठित एफिल टावर में एकीकृत भुगतान इंटरफेस यानि यूपीआई की सफल शुरुआत के बाद पेरिस के ऐतिहासिक डिपार्टमेंटल स्टोर गैलरीज लाफायेट में भी इसे शुरू किया है। यह महत्वपूर्ण कदम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के यूपीआई का वैश्वीकरण करने के दृष्टिकोण को साकार करने की दिशा में है। यूपीआई 2016 में भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (एनपीसीआई) द्वारा विकसित एक भारतीय त्वरित भुगतान प्रणाली है।

तीन जुलाई से शुरुआत

फ्रांस में भारतीय दूतावास ने बृहस्पतिवार को जारी बयान में कहा, यूपीआई पेरिस के हॉसमैन में विश्व प्रसिद्ध गैलरीज लाफायेट के प्रमुख स्टोर पर तीन जुलाई, 2024 को शुरू हो गया। प्रतिष्ठित एफिल टावर पर सफल शुरुआत के बाद यह पेरिस में यूपीआई की स्वीकार्यता का विस्तार करता है। बयान के अनुसार, फ्रांस में भारत के राजदूत जावेद अशरफ ने गैलरीज लाफायेट के मुख्य कार्यपालक अधिकारी निकोलस हाउज और लाइरा ग्रुप के चेयरमैन एलेन लैकोर की उपस्थिति में स्टोर पर उपयोग द्वारा यूपीआई की शुरुआत की।

End Of Feed