VIDEO: तुर्किये में आए भूकंप में लापता भारतीय व्यक्ति का शव मिला, OM के Tattoo से हुई पहचान

Indian Dies in Turkey earthquake: इस दौरान लापता एक भारतीय नागरिक का भी पता चल गया है, मूल रूप से उत्तराखंड के रहने वाले विजय कुमार का शव तुर्की के मलात्या शहर के होटल के मलबे से मिला है।

उत्तराखंड के रहने वाले विजय कुमार का शव OM Tattoo से पहचाना गया

तुर्किए (Turkey) और सीरिया (Syria) में 6 फरवरी को आए विनाशकारी भूकंप में अबतक 30 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है जबकि हजारों लोग घायल हैं और हजारों लोग बेघर हैं, वक्त जैसे जैसे बीत रहा है मलबे से लोगों के जिंदा निकलने की संभावना कम होती जा रही है, ध्वस्त हुए घरों के मलबे से बड़ी संख्या में शवों का मिलना जारी है।

संबंधित खबरें

तुर्किये में छह फरवरी को आए भीषण भूकंप के बाद से लापता एक भारतीय नागरिक का शव शनिवार को उस होटल के मलबे से मिला, जहां वह ठहरा हुआ था।उत्तराखंड के पौड़ी जिले के निवासी और बेंगलुरु की एक कंपनी में कार्यरत विजय कुमार गौड़ एक आधिकारिक काम के सिलसिले में तुर्किये गए थे यहां उनके परिवार ने भारतीय दूतावास के अधिकारियों के हवाले से कहा कि उनका चेहरा बुरी तरह से कुचला हुआ था, जिससे उनकी पहचान नहीं हो पा रही थी। गौड़ के हाथों पर 'ओम' का टैटू था, जिससे उनकी पहचान हुई।

संबंधित खबरें

गौड़ पौड़ी जिले में कोटद्वार के पदमपुर इलाके के निवासी थे। शुक्रवार को उनके कपड़े मिले थे। तुर्किये में भारतीय दूतावास ने ट्वीट किया, 'हमें यह सूचित करते हुए दुख हो रहा है कि तुर्किये में छह फरवरी को आए भूकंप के बाद से लापता श्री विजय कुमार के अवशेष मालत्या होटल के मिले अवशेषों में पाये गये हैं और उनकी पहचान कर ली गयी है। वह वहां एक कारोबारी दौरे पर गए थे।' गौड़ की पत्नी और बेटा सकारात्मक खबर की उम्मीद कर रहे थे, लेकिन किसी अनहोनी की उनकी आशंका सच साबित हो गई। शोक संतप्त परिवार को सांत्वना देने के लिए पड़ोसी और मित्र गौड़ के घर पहुंचे।

संबंधित खबरें
End Of Feed