Indonesia Earthquake Today: इंडोनेशिया में तेज भूकंप, बाली और जावा द्वीप पर 7.1 तीव्रता से कांपी धरती

Indonesia Earthquake Today: इंडोनेशिया की मौसम विज्ञान, जलवायु विज्ञान और भूभौतिकीय एजेंसी के मुताबिक, भूकंप से सुनामी का कोई खतरा नहीं है, लेकिन क्षेत्र में कई और झटके महसूस किए जा सकते हैं। एजेंसी ने भूकंप के शुरुआती झटके की तीव्रता 7.4 बताई है।

indonesia earthquake today

इंडोनेशिया में तेज भूकंप

तस्वीर साभार : भाषा

Indonesia Earthquake Today: इंडोनेशिया के रिजॉर्ट द्वीप बाली और देश के अन्य हिस्सों में मंगलवार सुबह भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए, जिससे लोगों में घबराहट पैदा हो गई, लेकिन अभी जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है। अमेरिकी भूगर्भीय सर्वेक्षण के अनुसार, भूकंप के शुरुआती झटके की तीव्रता 7.1 मापी गई और इसका केंद्र लोम्बोक द्वीप के तट के पास एक छोटे-से द्वीप गिली एयर से 181 किलोमीटर उत्तर-पूर्व में बाली सागर में जमीन से 513.5 किलोमीटर की गहराई में था।

सुनामी का खतरा नहीं

इंडोनेशिया की मौसम विज्ञान, जलवायु विज्ञान और भूभौतिकीय एजेंसी के मुताबिक, भूकंप से सुनामी का कोई खतरा नहीं है, लेकिन क्षेत्र में कई और झटके महसूस किए जा सकते हैं। एजेंसी ने भूकंप के शुरुआती झटके की तीव्रता 7.4 बताई है। भूकंप के कुछ मिनट बाद ही बाली सागर में 5.4 और 5.6 तीव्रता के झटके महसूस होने से अफरा-तफरी मच गई। कई निवासी और पर्यटक अपने घरों तथा होटलों से बाहर निकल आए। उन्हें संदेश मिला कि भूकंप से सुनामी का कोई खतरा नहीं है, जिसके बाद स्थिति सामान्य हो गई।

भूकंप के आते रहते हैं झटके

पड़ोसी प्रांत ईस्ट जावा, सेंट्रल जावा, वेस्ट नुसा टेंग्गारा और ईस्ट नुसा टेंग्गारा में भी लोगों ने भूकंप के झटके महसूस किए और मकान तथा भवनों के कुछ सेकंड तक हिलने के कारण वे घबरा गए। इंडोनेशिया भूकंप के लिहाज से बेहद संवेदनशील क्षेत्र है। पिछले साल वेस्ट जावा के सियानजुर शहर में 5.6 तीव्रता के भूकंप से कम से कम 331 लोगों की मौत हो गई थी और लगभग 600 लोग घायल हो गए थे। यह 2018 के बाद इंडोनेशिया में आया सबसे भीषण भूकंप था। सुलावेसी में 2018 में आए भूकंप और उससे समुद्र में उठी सुनामी की लहरों से करीब 4,340 लोगों की मौत हो गई थी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दुनिया (world News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited