Pakistan: आटे के बाद अब चिकन, दूध-चाय के भी लाले, पाक में महंगाई का नया रिकॉर्ड
Pakistan inflation : दूध की बढ़ी कीमतों के बारे में रिटेलर्स एसोसिएशन का कहना है कि करीब एक हजार से ज्यादा दुकानदार बढ़ी हुई कीमत पर दूध बेच रहे हैं। इसकी कीमत प्रतिलीटर 210 से बढ़कर 220 रुपए हो गई है। प्याज की कीमत भी लोगों को रुला रही है। एक किलो प्याज 220 रुपए में बिक रही है।
पाकिस्तान में महंगाई ने लोगों की कमर तोड़ दी है।
रिपोर्टों के मुताबिक पाकिस्तान में कई जगहों पर दूध210 रुपए प्रतिलीटर बिक रहा है। कुछ दिनों पहले तक इसकी कीमत 190 रुपए प्रति लीटर थी। यही हाल चिकन का भी है। बीते दो दिनों में ब्वॉलर चिकन की कीमत में भारी इजाफा हुआ है। पाकिस्तान में ब्वॉलर चिकन 500 रुपए प्रतिकिलो बिक रहा है। जबकि बोनलेस चिकन का दाम बढ़कर प्रतिकिलो 1100 हो गया है। एक किलो का जिंदा मुर्गा 600 रुपए में बिक रहा है।
संबंधित खबरें
बढ़ी कीमत पर दूध बेच रहे दुकानदारदूध की बढ़ी कीमतों के बारे में रिटेलर्स एसोसिएशन का कहना है कि करीब एक हजार से ज्यादा दुकानदार बढ़ी हुई कीमत पर दूध बेच रहे हैं। इसकी कीमत प्रतिलीटर 210 से बढ़कर 220 रुपए हो गई है। प्याज की कीमत भी लोगों को रुला रही है। एक किलो प्याज 220 रुपए में बिक रही है। आटा 150 रुपए प्रतिकिलो है। कुल मिलाकर पाकिस्तान के आम लोगों की पहुंच से डीजल, पेट्रोल, दूध, सब्जी, चावल, चाय और चिकन सबकुछ बाहर जा चुका है।
दानेदार और इलायची पैक की कीमत बढ़ीचाय की कीमत पिछले 15 दिनों में 1,100 रुपये से बढ़कर 1,600 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई है। एक रिटेलर ने बताया कि एक प्रमुख ब्रांड ने 170 ग्राम दानेदार और इलायची पैक की कीमत 290 रुपये से बढ़ाकर 320 रुपये और 350 रुपये कर दी है। 900 और 420 ग्राम पैक की कीमत अब 1,350 रुपये और 550 रुपये के मुकाबले 1,480 रुपये और 720 रुपये है। अन्य पैकर्स भी दाम बढ़ाने के लिए तैयार हैं। डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक, फेडरेशन ऑफ पाकिस्तान चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (एफपीसीसीआई) की चाय पर स्थायी समिति के संयोजक जीशान मकसूद ने कहा कि आयात इस समय संकट में है, जिससे मार्च में भारी कमी हो सकती है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दुनिया (world News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
करीब 20 सालों से पत्रकारिता के पेशे में काम करते हुए प्रिंट, एजेंसी, टेलीविजन, डिजिटल के अनुभव ने समाचारों की एक अंतर्दृष्टि और समझ विकसित की है। इ...और देखें
Indian Pilgrims: पाकिस्तान ने भारतीय तीर्थयात्रियों को 87 वीजा जारी किए, उच्चायोग ने दी जानकारी
चीन ने 9 और देशों को दी बड़ी सौगात; अब VISA मुक्त कर सकेंगे एंट्री, देखें लिस्ट
पाक सरकार की कर्मचारियों को चेतावनी, कहा- इमरान खान की पार्टी के प्रदर्शन से रहें दूर, वरना...
सैनिकों के बदले उत्तर कोरिया को एयर डिफेंस मिसाइलें भेज रहा रूस, दक्षिण कोरिया का बड़ा दावा
'गौतम अडानी पर लगे आरोपों के बारे में पता है, मजबूत हैं भारत-अमेरिकी संबंध', मामले में व्हाइट हाउस की सधी प्रतिक्रिया
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited