Pakistan: आटे के बाद अब चिकन, दूध-चाय के भी लाले, पाक में महंगाई का नया रिकॉर्ड

Pakistan inflation : दूध की बढ़ी कीमतों के बारे में रिटेलर्स एसोसिएशन का कहना है कि करीब एक हजार से ज्यादा दुकानदार बढ़ी हुई कीमत पर दूध बेच रहे हैं। इसकी कीमत प्रतिलीटर 210 से बढ़कर 220 रुपए हो गई है। प्याज की कीमत भी लोगों को रुला रही है। एक किलो प्याज 220 रुपए में बिक रही है।

पाकिस्तान में महंगाई ने लोगों की कमर तोड़ दी है।

Pakistan inflation : दिवालिया होने के कगार पर पहुंच चुके पाकिस्तान में लोगों की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। उनकी थाली से चावल, आटा तो कबका दूर हो चुका है अब चाय, दूध और चिकन की बढ़ी कीमतों ने उनकी पीड़ा और बढ़ा दी है। पाकिस्तान में खाने-पीने की वस्तुएं पहले से ही आसमान छू रही हैं। आम लोगों के रोजमर्रा के जीवन में शुमार दूध और चाय का न मिलना उनके लिए काफी भारी पड़ रहा है। लोग इस महंगाई के लिए अपने हुक्मरानों को कोस रहे हैं।

रिपोर्टों के मुताबिक पाकिस्तान में कई जगहों पर दूध210 रुपए प्रतिलीटर बिक रहा है। कुछ दिनों पहले तक इसकी कीमत 190 रुपए प्रति लीटर थी। यही हाल चिकन का भी है। बीते दो दिनों में ब्वॉलर चिकन की कीमत में भारी इजाफा हुआ है। पाकिस्तान में ब्वॉलर चिकन 500 रुपए प्रतिकिलो बिक रहा है। जबकि बोनलेस चिकन का दाम बढ़कर प्रतिकिलो 1100 हो गया है। एक किलो का जिंदा मुर्गा 600 रुपए में बिक रहा है।

बढ़ी कीमत पर दूध बेच रहे दुकानदारदूध की बढ़ी कीमतों के बारे में रिटेलर्स एसोसिएशन का कहना है कि करीब एक हजार से ज्यादा दुकानदार बढ़ी हुई कीमत पर दूध बेच रहे हैं। इसकी कीमत प्रतिलीटर 210 से बढ़कर 220 रुपए हो गई है। प्याज की कीमत भी लोगों को रुला रही है। एक किलो प्याज 220 रुपए में बिक रही है। आटा 150 रुपए प्रतिकिलो है। कुल मिलाकर पाकिस्तान के आम लोगों की पहुंच से डीजल, पेट्रोल, दूध, सब्जी, चावल, चाय और चिकन सबकुछ बाहर जा चुका है।

End Of Feed