दुनिया में बढ़ा भारत का कद, पापुआ न्यू गिनी पहुंचे INS सह्याद्री और कोलकाता, दुश्मन होंगे परेशान!

इंडियन नेवलशिप(INS) आईएनएस सह्याद्री (INS Sahyadri) (फ्रिगेट कैटेगरी) और आईएनएस कोलकाता (INS Sahyadri) (विध्वंसक कैटेगरी) पापुआ न्यू गिनी पहुंचे हैं। इससे साफ पता चलता है कि दुनिया में भारत कद कैसे लगातार बड़ा हो रहा है।

पापुआ न्यू गिनी में आईएनएस सह्याद्री और आईएनएस कोलकाता

दुनिया में भारत का कद लगातार बढ़ता जा रहा है। इंडियन नेवलशिप(INS) आईएनएस सह्याद्री (फ्रिगेट कैटेगरी) और आईएनएस कोलकाता (विध्वंसक कैटेगरी) पापुआ न्यू गिनी की सद्भावना यात्रा पर हैं और 2-4 अगस्त तक पोर्ट मोरेस्बी में रुकेंगे। इसको देखकर दुश्मन देश परेशान हो रहे होंगे। पापुआ न्यू गिनी में भारतीय समुदाय के लोग 3 अगस्त को INS का दौरा कर सकते हैं। पोर्ट मोरेस्बी में भारतीय उच्चायोग ने ट्वीट किया कि भारतीय नौसेना जहाज आईएनएस सह्याद्री (INS Sahyadri) और आईएनएस कोलकाता (INS Kolkata) पोर्ट मोरेस्बी में हैं। 3 अगस्त, 2023 को 10 बजे सुबह से दोपहर 2 बजे तक भारतीय प्रवासियों के लिए INS खुला रहेगा। इस ऐतिहासिक यात्रा का हिस्सा बनने का मौका न चूकें!

एक अन्य ट्वीट में पोर्ट मोरेस्बी में भारतीय उच्चायोग ने कहा कि भारत और पीएनजी रक्षा बलों के बीच यह ब्रिज का निर्माण करेगा! आईएनएस सह्याद्री और आईएनएस कोलकाता 2-4 अगस्त, 2023 तक पोर्ट मोरेस्बी में है। हमारी नौसेना में भारतीय प्रवासियों का उत्साहपूर्ण स्वागत देखकर हार्दिक खुशी हुई।! आईएनएस सह्याद्रि जून 2017 में अपनी आखिरी यात्रा के बाद फिर पापुआ न्यू गिनी पहुंची है। पोर्ट मोरेस्बी में भारतीय उच्चायोग ने ट्वीट किया कि कैप्टन राजन कपूर ((INS Sahyadri), कैप्टन शरद सिंसुनवाल (INS Kolkata) ने डेफ अताशे के साथ डीसीडीएफ के कमांडर फिलिप पोलेवारा से मुलाकात की। कैप्टन मेनन और द्विपक्षीय रक्षा सहयोग पर चर्चा की। उन्होंने एचसी इनबासेकर एस से मुलाकात की। जो पोर्ट मोरेस्बी में जहाज यात्रा के दौरान भारतीय समुदाय और पीएनजी मीडिया में भी शामिल हुए।

खासकर पोर्ट मोरेस्बी की वेबसाइट पर भारतीय उच्चायोग द्वारा जारी बयान के अनुसार कैप्टन अनिल जग्गी की कमान में 200 से अधिक क्रू सदस्यों के साथ आईएनएस सह्याद्री ने 12-15 जून 2017 तक पोर्ट मोरेस्बी का सद्भावना दौरा किया। भारत और पापुआ न्यू गिनी के बीच मधुर एवं मैत्रीपूर्ण संबंध हैं। दोनों देशों ने 19 मई 1976 से राजनयिक संबंधों को औपचारिक रूप दिया है। भारत ने अप्रैल 1996 में पोर्ट मोरेस्बी में अपना उच्चायोग खोला।

End Of Feed