बांग्लादेश में आज हो जाएगा अंतरिम सरकार का गठन, प्रदर्शनकारी नेताओं ने जताई उम्मीद; जानिए कब होंगे चुनाव?

बांग्लादेश में बुधवार को अंतरिम सरकार का गठन हो जाने की उम्मीद है। बता दें कि बांग्लादेश के राष्ट्रपति मोहम्मद शाहबुद्दीन ने छात्रों की एक प्रमुख मांग को पूरा करते हुए मंगलवार देर रात नोबेल पुरस्कार विजेता मोहम्मद यूनुस को अंतरिम सरकार का प्रमुख नियुक्त किया। अंतरिम सरकार के कार्यभार संभालने के तुरंत बाद चुनाव कराएं जाने की उम्मीद है।

बांग्लादेश में आज हो जाएगा अंतरिम सरकार का गठन

Bangladesh: बांग्लादेश में जारी हिंसा के बीच आज नोबेल पुरस्कार विजेता मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व वाली अंतरिम सरकार के सदस्यों के नाम पर को मुहर लग जाएगी। बांग्लादेश के प्रदर्शनकारी नेताओं ने उम्मीद जताई है। बता दें, प्रधानमंत्री शेख हसीना के पद छोड़कर भारत भाग जाने के बाद यह फैसला लिया गया है। बांग्लादेश के राष्ट्रपति मोहम्मद शाहबुद्दीन ने छात्रों की एक प्रमुख मांग को पूरा करते हुए मंगलवार देर रात मोहम्मद यूनुस को अंतरिम सरकार का प्रमुख नियुक्त किया। उनके कार्यालय से जारी एक बयान के अनुसार, उन्होंने कहा कि मौजूदा संकट से उबरने के लिए शेष सदस्यों के नाम पर भी जल्द ही मुहर लगनी चाहिए।

हिंसा में 300 लोगों के मारे जाने की खबर

बांग्लादेश के सेना प्रमुख द्वारा शेख हसीना के इस्तीफे की घोषणा के बाद खाली हुए पद के लिए अब अंतरिम सरकार बनेगी। शेख हसीना के इस्तीफे के बाद पूरे देश में कई हफ्तों तक हिंसा हुई, जिसमें लगभग 300 लोग मारे गए और हजारों लोग घायल हुए। शेख हसीना के इस्तीफे से पूरे देश में खुशी की लहर दौड़ गई और उनके भाग जाने के बाद भीड़ उनके आधिकारिक आवास पर बिना किसी विरोध के पहुंच गई।

End Of Feed