हरदीप निज्जर हत्या: वाशिंगटन पोस्ट के हाथ कैसे लगी फुटेज, जांच कर रही कनाडा पुलिस
हरदीप निज्जर के बेटे ने एक स्थानीय अखबार को बताया कि उसके पिता की कनाडा के सुरक्षा खुफिया सेवा के अधिकारियों के साथ सप्ताह में एक या दो बार बैठक होती थी...

हरदीप निज्जर (फोटो- एनआईए)
Hardeep Singh Nijjar Murder Case: कनाडा में खालिस्तान समर्थक अलगाववादी नेता हरदीप सिंह निज्जर की हत्या मामले की जांच सक्रिय रूप से जारी है। रॉयल कैनेडियन माउंटेड पुलिस ने यह जानकारी दी। प्रतिबंधित खालिस्तान टाइगर फोर्स (केटीएफ) के प्रमुख निज्जर की 18 जून को ब्रिटिश कोलंबिया के सरे में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। भारत ने निज्जर को 2020 में आतंकवादी घोषित किया था। उसकी हत्या की जांच आरसीएमपी की एकीकृत मानव हत्या जांच दल (आईएचआईटी) कर रहा है।
कनाडा पुलिस ने कहा, हत्या की जांच जारी
आईएचआईटी के प्रवक्ता सर्जेंट टिमोथी पिएरोटी ने गुरुवार को कहा, हम हरदीप सिंह निज्जर की हत्या से संबंधित खबरों से अवगत हैं। चूंकि, मामले की सक्रिय रूप से जांच जारी है, इसलिए मैं आईएचआईटी की ओर से इकट्ठा किए गए विशिष्ट सबूतों पर टिप्पणी नहीं कर सकता। इस बीच, ब्रिटिश कोलंबिया के सरे स्थित गुरु नानक सिख गुरुद्वारा साहिब ने इस बात की जांच शुरू कर दी है कि अमेरिकी अखबार 'वाशिंगटन पोस्ट' को निज्जर की हत्या से जुड़े सुरक्षा कैमरे के फुटेज कैसे हासिल हुए। निज्जर की जून में इसी गुरुद्वारे के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।
वीडियो जारी नहीं किया जाएगा
गुरुद्वारे के प्रवक्ता गुरकीरत सिंह ने कनाडा की राष्ट्रीय समाचार एजेंसी 'द कैनेडियन प्रेस' से कहा कि हमें बताया गया है कि वीडियो मीडिया या जनता के लिए नहीं है, क्योंकि मामले की जांच जारी है। उक्त वीडियो किसी को जारी नहीं किया जाएगा, क्योंकि मामले की जांच जारी है। हालांकि, सिंह ने कहा कि उन्होंने वीडियो कई बार देखा है। उन्होंने कहा कि यह अचानक से की गई कोई वारदात नहीं थी। वे लोग कुछ समय से हरदीप सिंह निज्जर की हरकत पर नजर रख रहे थे और वे जानते थे कि वह कहां से गुरुद्वारे में प्रवेश करता है और कहां से बाहर निकलता है।
कनाडा के भारत पर आरोप
पिएरोटी ने स्थानीय साप्ताहिक समाचार पत्र 'सरे नाउ-लीडर' को बताया कि पुलिस ने सबूतों के आधार पर इलाके की व्यापक जांच पूरी कर ली है और सभी प्रासंगिक वीडियो फुटेज इकट्ठे कर रही है। निज्जर के बेटे बलराज ने एक स्थानीय अखबार को बताया कि उसके पिता की कनाडा के सुरक्षा खुफिया सेवा के अधिकारियों के साथ सप्ताह में एक या दो बार बैठक होती थी, जिसमें 18 जून को हत्या से एक-दो दिन पहले हुई बैठक भी शामिल थी और दो दिन बाद उनके बीच एक और बैठक होनी थी। कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने आरोप लगाया है कि 18 जून को निज्जर की हत्या के पीछे भारत सरकार के एजेंट का हाथ था हालांकि, भारत ने इन आरोपों को बेतुका और राजनीति से प्रेरित बताते हुए खारिज कर दिया है।
ब्लिंकन ने भी उठाया मुद्दा
वहीं, अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने गुरुवार को भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर के साथ बैठक के दौरान भारत से सिख अलगाववादी हरदीप निज्जर की हत्या की कनाडाई जांच में सहयोग करने का आग्रह किया। एक अमेरिकी अधिकारी ने यह जानकारी दी। गुरुवार को क्यूबेक में कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने कहा कि उन्हें यकीन है कि ब्लिंकन जयशंकर के साथ इस मुद्दे पर चर्चा करेंगे। (पीटीआई और रायटर्स इनपुट)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दुनिया (world News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव हासिल किया। कई मीडिया संस्थानों में मिले अनुभव ने ...और देखें

'जवाबी टैरिफ' पर रोक के बीच भारत आ रहे उपराष्ट्रपति जेडी वेंस; PM मोदी से करेंगे मुलाकात

इजरायलियों की NO ENTRY... अब इस मुस्लिम बहुल देश ने लगाया प्रतिबंध

Boat Capsized: लीबिया में नाव पलटी, 4 पाकिस्तानी नागरिकों समेत 11 लोगों की मौत

बांग्लादेश में चुनाव में देरी का मुद्दा गर्माया, BNP हुई एक्टिव, कुंडली मारकर बैठे यूनुस की बढ़ेंगी मुश्किलें

पाकिस्तान में फिर हुआ ब्लास्ट, बलूचिस्तान में IED विस्फोट में तीन पुलिसकर्मियों की मौत, 18 अन्य घायल
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited