हरदीप निज्जर हत्या: वाशिंगटन पोस्ट के हाथ कैसे लगी फुटेज, जांच कर रही कनाडा पुलिस

हरदीप निज्जर के बेटे ने एक स्थानीय अखबार को बताया कि उसके पिता की कनाडा के सुरक्षा खुफिया सेवा के अधिकारियों के साथ सप्ताह में एक या दो बार बैठक होती थी...

हरदीप निज्जर (फोटो- एनआईए)

Hardeep Singh Nijjar Murder Case: कनाडा में खालिस्तान समर्थक अलगाववादी नेता हरदीप सिंह निज्जर की हत्या मामले की जांच सक्रिय रूप से जारी है। रॉयल कैनेडियन माउंटेड पुलिस ने यह जानकारी दी। प्रतिबंधित खालिस्तान टाइगर फोर्स (केटीएफ) के प्रमुख निज्जर की 18 जून को ब्रिटिश कोलंबिया के सरे में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। भारत ने निज्जर को 2020 में आतंकवादी घोषित किया था। उसकी हत्या की जांच आरसीएमपी की एकीकृत मानव हत्या जांच दल (आईएचआईटी) कर रहा है।

कनाडा पुलिस ने कहा, हत्या की जांच जारी

आईएचआईटी के प्रवक्ता सर्जेंट टिमोथी पिएरोटी ने गुरुवार को कहा, हम हरदीप सिंह निज्जर की हत्या से संबंधित खबरों से अवगत हैं। चूंकि, मामले की सक्रिय रूप से जांच जारी है, इसलिए मैं आईएचआईटी की ओर से इकट्ठा किए गए विशिष्ट सबूतों पर टिप्पणी नहीं कर सकता। इस बीच, ब्रिटिश कोलंबिया के सरे स्थित गुरु नानक सिख गुरुद्वारा साहिब ने इस बात की जांच शुरू कर दी है कि अमेरिकी अखबार 'वाशिंगटन पोस्ट' को निज्जर की हत्या से जुड़े सुरक्षा कैमरे के फुटेज कैसे हासिल हुए। निज्जर की जून में इसी गुरुद्वारे के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

End Of Feed