IPL-2023 : धोनी और CSK के फैन हुए Google के CEO सुंदर पिचाई, जीत पर कुछ इस अंदाज में दी बधाई
IPL-2023 Highlights : क्रिकेट फैंस में आईपीएल का क्रेज पहले सीजन से ही है। धोनी की रणनीति और उनकी कैप्टन कूल वाली छवि के विदेशी प्लेयर्स भी दीवाने हैं। इसलिए सोमवार को मैच तो खास होना ही था।
महेन्द्र सिंह धोनी और Google के CEO सुंदर पिचाई।
IPL-2023 Highlights : IPL-2023 में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की टीम ने अभूतपूर्व जीत हासिल की है। इसी के साथ एक बार फिर से IPL में धोनी ने अपनी बादशाहत सिद्ध कर दी है। सोमवार की रात खेले गए इस रोमांचक मुकाबले में CSK ने गुजरात टाइटन्स (GT) को पांच विकेट से हराया। देश ही नहीं बल्कि दुनिया भर में IPL की दीवानगी किस कदर है इस बात का अंदाजा स्टेडियम में मौजूद भीड़ से ही लगाया जा सकता है। इसके अलावा महेन्द्र सिंह धोनी की भी अपनी गजब की फैन फॉलोविंग है, जिसमें में से एक फैन Google के सीईओ सुंदर पिचाई भी हैं। यही वजह है कि चेन्नई सुपर किंग्स की जीत के बाद उन्होंने ट्वीट कर बधाई दी।
Google के सीईओ ने लिखी ये बात
Google के सीईओ ने IPL-2023 में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की जीत पर टीम को बधाई दी। बता दें कि, क्रिकेट फैंस में आईपीएल का क्रेज पहले सीजन से ही है। धोनी की रणनीति और उनकी कैप्टन कूल वाली छवि के विदेशी प्लेयर्स भी दीवाने हैं। इसलिए सोमवार को मैच तो खास होना ही था। ऐसे में CSK की जीत पर सुंदर पिचाई ने बधाई देते हुए लिखा कि, "क्या फाइनल था! ग्रेट टाटा IPL हमेशा की तरह, CSK को बधाई! GT अगले साल और मजबूती से आएगी।"
जडेजा ने दिखाया कमाल
गुजरात टाइटंस (GT) ने पहली इनिंग में चेन्नई के सामने विशाल स्कोर रखा था। टीम ने 215 रनों का टारगेट दिया था, हालांकि बारिश के बाद डकवर्थ लुईस नियम लागू हुआ और 15 ओवर में 171 रनों लक्ष्य कर दिया गया। जवाबी में उतरी चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने पांच विकेट के नुकसान पर 171 रन बनाए और इसी के साथ ट्रॉफी पर कब्जा कर लिया। बता दें कि, आखिरी दो गेंदों पर मैच ने काफी रोमांचक मोड़ ले लिया था क्योंकि जीत के लिए चेन्नई को 10 रन बनाने थे और गेंदें दो ही शेष थीं। इस दौरान क्रीज रवींद्र जडेजा थे, उन्होंने मोहित शर्मा की गेंद पर पहले छक्का और फिर चौका लगाकर CSK को फाइनल जिता दिया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दुनिया (world News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
शाश्वत गुप्ता author
पत्रकारिता जगत में पांच साल पूरे होने जा रहे हैं। वर्ष 2018-20 में जागरण इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट ए...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited