ईरान ने मानी 'लिमिटेड डैमेज' की बात, अमेरिका ने दी चेतावनी- अब हमला हुआ तो 'हम' करेंगे इजराइल की सुरक्षा
Israel Iran War: यह पहली बार है जब इजराइल की सेना ने ईरान पर खुलेआम हमला किया। इसके अलावा, 1980 के दशक में इराक के साथ युद्ध के बाद से किसी शत्रु देश ने ईरान पर इस प्रकार पहली बार लगातार हमले किए हैं। इजराइल ने कहा कि ईरान में हमले करने के बाद उसके विमान सुरक्षित स्वदेश लौट आए हैं।
इजराइल-ईरान संघर्ष
Israel Iran War: ईरान के खिलाफ इजराइल का बदला पूरा हो गया है। इजराइली सेना ने इसकी पुष्टि की है। IDF प्रवक्ता डैनियल हैगरी ने कहा है कि ईरान के कई क्षेत्रों में सैन्य ठिकानों के खिलाफ लक्षित और सटीक हमले पूरे कर लिए गए हैं। हमने ईरान में सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया, जिससे इजराइल के लिए तत्काल खतरे विफल हो गए हैं।
उधर, ईरान ने भी आखिरकार इजराइली हमले से हुए नुकसान की बात स्वीकार की है। ईरान ने कहा है कि इजराइली हमलों में इलम, खुजेस्तान और तेहरान प्रांतों में सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया गया, जिससे 'लिमिटेड डैमेज' (सीमित क्षति) हुई है। बता दें, ईरान ने 1 अक्टूबर को इजराइल पर मिसाइल हमले किए थे, जिसके बाद पूरी दुनिया को इंतजार था कि इजराइल इसका बदला कैसे लेगा। शनिवार तड़के इजराइल ने ईरान पर हमला किया, हालांकि किसी भी आबादी वाले क्षेत्र को निशाना नहीं बनाया गया, सिर्फ सैन्य ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की गई।
इजराइल लौटे फाइटर जेट
यह पहली बार है जब इजराइल की सेना ने ईरान पर खुलेआम हमला किया। इसके अलावा, 1980 के दशक में इराक के साथ युद्ध के बाद से किसी शत्रु देश ने ईरान पर इस प्रकार पहली बार लगातार हमले किए हैं। इजराइल ने कहा कि ईरान में हमले करने के बाद उसके विमान सुरक्षित स्वदेश लौट आए हैं। इजराइली सेना ने कहा कि उसके विमानों ने उन मिसाइल निर्माण संयंत्रों पर हमला किया, जिनका इस्तेमाल उन मिसाइलों को बनाने के लिए किया जाता था जिन्हें ईरान ने पिछले साल इजराइल पर दागा था। सेना ने कहा, इन मिसाइल ने इजराइल के नागरिकों के लिए सीधा और तत्काल खतरा पैदा किया। इजराइल ने सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइलों और उन अतिरिक्त ईरानी हवाई क्षमताओं पर भी हमला किया, जिनका उद्देश्य ईरान में इजराइल की हवाई संचालन स्वतंत्रता को प्रतिबंधित करना था। इजराइल ने इन हमलों से हुए नुकसान का कोई शुरुआती आकलन मुहैया नहीं कराया।
अमेरिका ने जारी की चेतावनी
इजराइल की ओर से हमले बंद किए जाने के बाद व्हाइट हाउस ने बयान जारी किया है। अमेरिका ने कहा है कि ईरान पर इजराइल के हमलों से हिसाब बराबर हो चुका है और अब दोनों शत्रु देशों के बीच प्रत्यक्ष सैन्य हमले बंद होने चाहिए। अमेरिका ने ईरान को अब इजराइल पर जवाबी हमले करने पर अंजाम भुगतने की चेतावनी दी। व्हाइट हाउस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि उनके प्रशासन को लगता है कि इजराइली (सैन्य) अभियान के उपरांत अब दोनों देशों के बीच सीधे सैन्य हमले बंद होने चाहिए और उसने कहा कि अन्य सहयोगी देश भी इससे सहमत हैं। अमेरिका ने कहा है कि अगर इजराइल पर अब हमला होता है तो अमेरिका उसकी रक्षा करेगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दुनिया (World News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
प्रांजुल श्रीवास्तव author
मैं इस वक्त टाइम्स नाउ नवभारत से जुड़ा हुआ हूं। पत्रकारिता के 8 वर्षों के तजुर्बे में मुझे और मेर...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited