Iran Attack on Pakistan: ईरान ने पाकिस्तान में घुसकर मचाई तबाही! किया दावा- आतंकियों के ठिकाने पर एयरस्ट्राइक

Iran Attack on Pakistan: आज ही ईरान ने इराक में बैलिस्टिक मिसाइल से हमला करके इजराइल की जासूसी एजेंसी 'मोसाद के मुख्यालय' को उड़ा दिया था। साथ ही सीरिया में इस्लामिक स्टेट के ठिकानों पर भी मिसाइलों से हमला किया था।

ईरान का पाकिस्तान पर हमला

Iran Attack on Pakistan: ईरान ने पाकिस्तान पर बड़ा हमला करने का दावा किया है। ईरान ने दावा किया है कि उसने पाकिस्तान पर एयरस्ट्राक किया है। ईरान ने पाकिस्तान में मौजूद आतंकी ठिकानों पर हमला बोला है।

आतंकवादी समूह जैश अल-अदल के ठिकानों पर हमला

हालांकि ईरान के इस एयर स्ट्राइक पर पाकिस्तान की ओर से कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। AP ने सरकारी मीडिया की रिपोर्ट के हवाले से कहा कि ईरान ने मंगलवार को पाकिस्तान में आतंकवादी समूह जैश अल-अदल के ठिकानों को निशाना बनाकर हमले किए। फिर उन रिपोर्टों को बिना किसी स्पष्टीकरण के अचानक हटा दिया गया।

End Of Feed