सीरिया में इजराइली हमले से 11 की मौत, भड़के ईरान और हिजबुल्लाह, कहा- भुगतने होंगे नतीजे

आईआरजीसी ने कहा कि इजरायली हमले में ब्रिगेडियर जनरल मोहम्मद रजा जाहेदी और एक अन्य उच्च पदस्थ अधिकारी ब्रिगेडियर जनरल मोहम्मद हादी हाजी रहीमी सहित आईआरजीसी के सात सदस्य मारे गए।

सीरिया में हमला

Attack on Syria: सीरिया के दमिश्क में ईरान के वाणिज्य दूतावास पर हमले को लेकर ईरान और लेबनान के ईरान समर्थित हिजबुल्लाह समूह ने परिणाम भुगतने की चेतावनी दी है। हिजबुल्लाह ने चेतावनी देते हुए कहा कि सीरिया के दमिश्क में देश के वाणिज्य दूतावास पर हमले में ईरानी रिवोल्यूशनरी गार्ड्स की हत्या के लिए इज़राइल को नतीजे भुगतने होंगे। अक्टूबर में गाजा युद्ध शुरू होने के बाद से हिजबुल्लाह ने अपने सहयोगी हमास के समर्थन में इजराइल के साथ लगभग दैनिक सीमा पार से गोलीबारी की है।

हिजबुल्लाह ने कहा, लेंगे बदला

हिजबुल्लाह ने एक बयान में कहा, निश्चित रूप से दुश्मन को सजा और बदला लिए बिना यह अपराध खत्म नहीं होगा। आईआरजीसी ने कहा कि इजरायली हमले में ब्रिगेडियर जनरल मोहम्मद रजा जाहेदी और एक अन्य उच्च पदस्थ अधिकारी ब्रिगेडियर जनरल मोहम्मद हादी हाजी रहीमी सहित आईआरजीसी के सात सदस्य मारे गए। ब्रिटेन स्थित युद्ध निगरानीकर्ता सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स ने कहा कि हमलों में 11 लोग मारे गए, जिनमें आठ ईरानी, दो सीरियाई और एक लेबनानी शामिल थे, ये सभी लड़ाके थे। हिजबुल्लाह ने कहा कि जाहेदी लेबनान में प्रतिरोध के काम को विकसित करने और आगे बढ़ाने के लिए कई वर्षों तक समर्थन, बलिदान और दृढ़ रहने वाले पहले लोगों में से एक थे।

ईरान ने भी कहा, हम जवाब देंगे

वहीं, ईरान ने इजराइल पर उंगली उठाते हुए आरोप लगाया है कि यह हमला इजराइली बलों ने एफ-35 युद्धक विमानों का इस्तेमाल करके किया था। दमिश्क में ईरानी राजदूत होसैन अकबरी ने हमले की निंदा करते हुए इसे अंतरराष्ट्रीय कानूनों का उल्लंघन बताया और कसम खाई कि ईरान निर्णायक रूप से जवाब देगा। अकबरी ने जोर देकर कहा, यह शायद पहली बार है कि जायोनी शासन ने इस्लामिक रिपब्लिक ऑफ ईरान दूतावास की आधिकारिक इमारत पर हमला करने की अनुमति दी है, जिसके शीर्ष पर इस्लामिक रिपब्लिक का झंडा फहराया गया था।

End of Article
अमित कुमार मंडल author

करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव ...और देखें

Follow Us:
End Of Feed