Iran Attacks on Israel: इजराइल पर हमले के लिए Russia की वजह से ईरान में आया कांफिडेंस? समझिए क्या है पूरा समीकरण- Video

Iran Attacks on Israel: ईरान ने 1 अक्टूबर की रात सैकड़ों मिसाइलों से इजराइल पर हमला बोल दिया था। ऐसा माना जा रहा है कि ऐसा कर के ईरान ने हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह की मौत का बदला लिया है। इजराइल डिफेंस फोर्सेज के प्रवक्ता ने ईरान के हमले की जानकारी देते हुए कहा कि ईरान ने इजराइल के क्षेत्र में काफी बड़ी संख्या में मिसाइले दागी। उन्होंने कहा कि ये हमला सीधे ईरान की ओर से किया गया है।

ईरान इजराइल पर क्यों कर रहा है हमला, समझिए पूरा गणित

Iran Attacks on Israel: जब 27 सितंबर को इजराइल ने हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह को मार गिराया तो ईरान ने इतना जरूर कहा कि वो इसका बदला जरूर लेगा, लेकिन उसने जल्दबादी में कोई प्रतिक्रिया नही दी। क्योंकि इससे पहले जब ईरान की राजधानी तेहरान में घुसकर इजराइल की खुफिया एजेंसी मोसाद ने हमास के बड़े नेता हानिया को मौत के घाट उतार दिया था तो ईरान ने उस समय इस घटना का बदला लेने की कमस खाई थी। जिसके बाद अमेरिका ने इस क्षेत्र में अपने पोत से लेकर अपने आधुनिक मिसाइस सिस्टम को तैनात कर दिया था जिसके कारण एक बार फिर ईरान बैकफुट पर आ गया। लेकिन इस बार ऐसा क्या हुआ कि ईरान पूरी ताकत के साथ इजराइल पर टूट पड़ा है।

बता दें ईरान ने 1 अक्टूबर की रात सैकड़ों मिसाइलों से इजराइल पर हमला बोल दिया था। ऐसा माना जा रहा है कि ऐसा कर के ईरान ने हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह की मौत का बदला लिया है। तस्वीरों से पता चलता है कि ईरान ने मोसाद मुख्यालय और कई एयरबेस को निशाना बनाया है। ईरान के कमांडर इन चीफ सलामी का कहना है कि ईरान ने इजराइल पर 1 अक्टूबर की रात 200 मिसाइलें दागी। हालांकि इजराइल का दावा है कि इनमें से ज्यादातर मिसाइलों को इजराइल के डिफेंस सिस्टम ने नष्ट कर दिया है।

सेंट्रल इजराइल पर किए गए बड़े पैमाने पर हमले

इजराइल डिफेंस फोर्सेज के प्रवक्ता ने ईरान के हमले की जानकारी देते हुए कहा कि ईरान ने इजराइल के क्षेत्र में काफी बड़ी संख्या में मिसाइले दागी। उन्होंने कहा कि ये हमला सीधे ईरान की ओर से किया गया है। कुछ हमले सेंट्रल इजराइल में तो कुछ हमले दक्षिण इजराइल में किए गए है। हम हमले के जवाब जरूर देंगे। इजराइल सरकार के आदेश के अनुसार हम हमलों का जवाब देंगे। उन्होंने कहा कि हम अपने नागरिकों के बचाव के लिए वो सब करेंगे जो जरूरी होगा। वहीं इस बीच जानकारों का मानना है कि ईरान ने इजराइल पर हमला कर के इजराइल को उकसाने का काम किया है। ईरान जानता है कि इजराइल इस हमले का बदला जरूर लेगा। लेकिन फिर भी ईरान ने ये हमला किया। आखिर इसके पीछे क्या वजह है?

End Of Feed