पुलिस हिरासत में मारी गई महसा अमीनी के परिवार पर ईरान ने लगाया बैन, मानवाधिकार पुरस्कार लेने से रोका

Mahsa Amini: खबरों में कहा गया कि केवल अमीनी के परिवार के वकील सालेह निकबख्त को उनकी तरफ से पुरस्कार लेने के लिए जाने की अनुमति दी गयी है। महसा अमीनी की 2022 में पुलिस हिरासत के दौरान मौत हो गयी थी जिसके बाद देशभर में व्यापक पैमाने पर प्रदर्शन हुए थे।

महसा अमीनी के परिवार पर लगाया गया बैन

Mahsa Amini: ईरान में पिछले साल पुलिस हिरासत में मारी गई महसा अमीनी मामले में अब भी कुछ छिपाया जा रहा है। अब जानकारी सामने आई है कि महसा अमीनी के परिवार को विदेश की यात्रा करने पर बैन लगा दिया गया है। ईरान के अधिकारियों ने महसा अमीनी के परिवार को उनकी ओर से यूरोपीय संघ का शीर्ष मानवीय पुरस्कार हासिल करने के लिए फ्रांस की यात्रा करने से रोक दिया है। यूरोपीय संघ संसद की वेबसाइट के अनुसार, यह यूरोपीय संघ द्वारा मानवाधिकार कार्य के लिए दिया जाने वाला सर्वोच्च सम्मान है।

संबंधित खबरें

बता दें, महसा अमीनी की 2022 में पुलिस हिरासत के दौरान मौत हो गयी थी जिसके बाद देशभर में व्यापक पैमाने पर प्रदर्शन हुए थे।अमेरिका स्थित ह्यूमैन राइट्स एक्टिविट्स न्यूज एजेंसी (एचआरएएनए) ने शनिवार देर रात कहा कि प्राधिकारियों ने अमीनी के पिता अमजद और उनके दो भाइयों को सखारोव प्राइज फॉर फ्रीडम ऑफ थॉट पुरस्कार लेने के लिए फ्रांस के स्ट्रासबर्ग शहर जाने की अनुमति देने से इनकार कर दिया है।

संबंधित खबरें

अमीनी के वकील को पुरस्कार ग्रहण करने की इजाजत

संबंधित खबरें
End Of Feed